ग्रेटर नोएडा में चौथी क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र को टीचर ने बड़ी ही बेरहमी से मारा-पीटा। आरोप है कि बच्चे का बाल बड़ा था जिसे देखते ही टीचर आग बबूला हो गया। अध्यापक ने अपनी जांघों में गर्दन फंसाकर छात्र को डंडे से बुरी तरह पीटा। छात्र का आरोप है कि टीचर ने स्टेज पर खड़ा करके भी उसे पीटा। मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के गोपीचंद इंटर कॉलेज खेड़ी भनौता का है।
बच्चे की शरीर पर चोट के निशान
गोपीचंद इंटर कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में छात्र की पिटाई कैद हो गई। छात्र के शरीर पर चोट के निशान स्पष्ट तौर पर देखे जा सकते हैं। छात्र के परिजनों ने आरोपी टीचर की शिकायत सूरजपुर थाने में की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
स्कूल के अन्य टीचर देखते रहे तमासा
छात्र के परिजनों का कहना है कि टीचर की पिटाई से बच्चा चिल्ला रहा था लेकिन स्कूल के अन्य अध्यापकों का दिल नहीं पसीजा। स्कूल की छुट्टी होने के बाद रोते हुए छात्र घर पहुंचा तो मामले की जानकारी परिजनों को दी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक आरोपी टीचर के खिलाफ स्कूल और पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रेटर नोएडा में टीचर की पिटाई से हो गई थी छात्र की मौत
इससे पहले अक्टूबर 2022 में ग्रेटर नोएडा के एक निजी स्कूल में शिक्षक पर छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा था। 12 वर्षीय पीड़िता बंबावड़-महावद रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती थी। आरोपी शिक्षक सोरेन ने छात्रों को एक परीक्षा के लिए एक विषय तैयार करने के लिए कहा था। अगले दिन जब एक छात्र कुछ सवालों का जवाब नहीं दे पाया तो तो आरोपी शिक्षक को गुस्सा आ गया जिसके बाद उसने लड़के के सिर और पीठ पर बेरहमी से पिटाई की। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट- राहुल ठाकुर