सुल्तानपुर डकैती कांड: पकड़ा गया एक लाख का इनामी अपराधी अंकित, 2 मुठभेड़ में हो चुके हैं ढेर
सुल्तानपुर डकैती कांड में फरार चल रहे एक लाख के इनामी अपराधी अंकित यादव दबोचा गया। इस डकैटी को 28 अगस्त को घटना को अंजाम दिया गया था।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सोमवार को सुल्तानपुर सराफा डकैती कांड में फरार चल रहे एक लाख के इनामी अपराधी अंकित यादव उर्फ शेखर को गिरफ्तार किया है। इस डकैटी को 28 अगस्त को घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद पुलिस अंकित की तलाश में थी। इस कांड में दो बदमाश अभी भी फरार हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है। इससे पहले दो डकैत मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं और 9 बदमाश जेल में हैं।
एक लाख के इनामी डकैत अंकित यादव को सोमवार की रात प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, जिसे पुलिस करीब दो माह से तलाश कर रही थी। अंकित के पास से 755 ग्राम चांदी और 2800 रुपये बरामद हुए हैं। शहर के ठठेरी बाजार में भारत ज्वैलर्स की दुकान में 28 अगस्त को दिनदहाड़े डकैती हुई थी। इसमें अंकित यादव, मंगेश यादव, अरबाज, फुरकान और अनुज प्रताप सिंह शामिल थे। ये पांचों दुकान में घुसे थे और डकैती कर भाग निकले थे।
वारदात में 15 बदमाश थे शामिल
इस वारदात में कुल 15 बदमाश शामिल थे, जिनमें 14 के नाम जांच के दौरान सामने आए थे। इनमें से डकैती का मास्टरमाइंड विपिन सिंह दूसरे केस में रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर पहले ही जेल चला गया था। उसको रिमांड लेकर पुलिस ने पूछताछ की, जिसके बाद उसके अलावा 8 और बदमाशों को जेल भेजा गया। दुकान में घुसकर डकैती करने वाले मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ ने पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था।
प्रयागराज से किया गया गिरफ्तार
दुकान से लूटा गया सारा माल भी बरामद कर लिया गया था। हालांकि, अंकित यादव, अरबाज और फुरकान पुलिस की पकड़ से अभी थी दूर थे। यूपी एसटीएफ ने सोमवार रात को अंकित यादव को भी दबोच लिया। अंकित प्रतापगढ़ के हरिपुरा थाना आसपुर देवसरा का रहने वाला है। अंकित को प्रयागराज जनपद से पकड़ा गया है। अन्य फरार दो आरोपी अरबाज और फुरकान पर भी एक-एक लाख का इनाम घोषित है।
ये भी पढ़ें-
बेटे के शव के साथ रह रहे थे नेत्रहीन माता-पिता, 4 दिन पहले हो गई थी मौत
सीकर में बड़ा हादसा: पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 3 दर्जन से अधिक लोग घायल