गाजियाबाद जिले के राज नगर एक्सटेंशन के केएम रेजीडेंसी में 11वीं मंजिल पर स्थित अपने अपार्टमेंट की बालकनी से कूदकर 30 साल की नवविवाहिता ने अपनी जान दे दी। महिला का नाम आरती बताया जा रहा है। अब पुलिस इस मामले को लेकर उलझी है कि ये केस हत्या का है या आत्महत्या का। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पति मयंक त्यागी पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। नंद ग्राम पुलिस के अनुसार, कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की खबर से सनसनी फैल गई।
डायरी में मिला सात पन्ने का नोट
पुलिस को आरती की डायरी में सात पन्नों का नोट मिला है, जिसमें आरती ने अपने पति मयंक त्यागी पर शारीरिक शोषण, उत्पीड़न और प्रेम-संबंध का आरोप लगाया है। एसीपी (नंदग्राम) रवि सिंह ने बताया कि आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने से पहले आरती की मयंक से तीखी बहस भी हुई थी। एसीपी ने कहा, "पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि आरती सोसायटी की सड़क पर खून से लथपथ पड़ी थी। पुलिस उसे एमएमजी अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।"
पति और ससुरालवालों पर आरोप
आरती के पिता राजीव त्यागी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी की शादी 2020 में हुई थी और वह बार-बार अपने पति के अपमानजनक व्यवहार का जिक्र करती थी। राजीव त्यागी ने अपने दामाद मयंक, उसके पिता विनोद और उसकी मां साधना पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने और गंभीर यातनाएं देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आरती ने आत्महत्या की है या उसके पति और ससुराल वालों ने उसे इमारत से फेंका है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बीएनएस धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मयंक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
(इनपुट-पीटीआई भाषा)
ये भी पढ़ें:
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षाः महाराजगंज में पकड़ा गया मुन्ना भाई, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती, सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह पर FIR