उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बंदूक की नोक पर दबंगई दिखाता दिख रहा है। शख्स ने महिला को पिस्टल की नोक पर धमकाते हुए थप्पड़ जड़ दिया। शख्स की दबंगई के आगे वहां खड़े लोगों ने बीच-बचाव करने की भी हिम्मत नहीं दिखाई। घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद हापुड़ एसपी ने घटना का संज्ञान लिया है।
कार से सट गया ई-रिक्शा
दरअसल, हापुड़ की मेरठ रोड पर एक गाड़ी सवार दबंग शख्स ने ई-रिक्शा के टच होने पर ये सारा बवाल मचाया। पास से एक ई-रिक्शा गुजर रहा था, जिसमें कुछ महिलाएं सवार थीं। इस दौरान कार से ई-रिक्शा सट गया। इसी बात से गुस्साए दबंग ने गाड़ी से बाहर आते ही पिस्टल हाथ में लेकर ई-रिक्शा चालक से बदसलूकी शुरू कर दी। इसी दौरान ई-रिक्शा में सवार महिला बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो इस दबंग ने एक हाथ में पिस्टल लेकर महिला को ही थप्पड़ जड़ दिया।
दबंग पुलिसवाले की हुई पहचान
वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया। बाद में पता चला कि हाथ में पिस्टल लेकर दबंगई दिखाने वाला एक पुलिस वाला है। घटना के बारे में एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि वायरल वीडियो का परीक्षण करने पर पता चला कि आरोपी एक सब-इंस्पेक्टर है। यह हापुड़ क्षेत्र में मेरठ रोड पर जेडी पब्लिक स्कूल के पास की घटना है। इस शख्स की पहचान सब-इंस्पेक्टर आर्म पुलिस शेर सिंह राणा के रूप में की गई है, जो पुलिस लाइन हापुड़ जनपद में तैनात है। पुलिस अधीक्षक महोदय की ओर से इस घटना की गंभीरता का तत्काल संज्ञान लेते हुए सब-इंस्पेक्टर आर्म पुलिस शेर सिंह को निलंबित कर दिया गया है और इस घटना की जांच क्षेत्राधिकार नगर वरुण मिश्रा को सौंप दी गई है। (रिपोर्ट- निशांक शर्मा)
ये भी पढ़ें-
VIDEO: पहले प्यार फिर रेप केस में फंसाया, पुलिस ने वसुले 45 हजार, इंग्लिश टीचर से तंग स्टूडेंट ने लगाई फांसी
"बांग्लादेश में हालात ठीक नहीं, वहां के हिंदुओं की रक्षा हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी"