A
Hindi News उत्तर प्रदेश शोहदों की खैर नहीं, छेड़छाड़ की तो लगेगा 440 और 1600 वोल्ट का झटका; कई मायनों में खास हैं ये ग्लव्स

शोहदों की खैर नहीं, छेड़छाड़ की तो लगेगा 440 और 1600 वोल्ट का झटका; कई मायनों में खास हैं ये ग्लव्स

मुरादाबाद के एक छात्र ने खास तरह का ग्लव्स बनाया है। ये ग्लव्स महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ग्लव्स की खासियत ये है कि इससे छूने के बाद आरोपी को 440 वोल्ट और 1600 वोल्ट का झटका लगेगा।

मुरादाबाद के छात्र ने बनाए करंट वाले ग्लव्स।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मुरादाबाद के छात्र ने बनाए करंट वाले ग्लव्स।

मुरादाबाद: महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जाते रहे हैं। वहीं अब मुरादाबाद के एक छात्र ने भी इस दिशा में एक प्रयास किया है। छात्र ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसे दास्तानें बनाए हैं, जिनसे छेड़खानी के मामलों में कमी हो सकती है। दरअसल, इन दस्तानों को इस तरह से बनाया गया है कि इसे छूने से शोहदे को एक साथ 440 वोल्ट और 1600 वोल्ट का करेंट लगेगा। वहीं छात्र के इस प्रयास की जमकर सराहना की जा रही है।

महिलाएं खुद कर सकेंगी अपनी सुरक्षा

दरअसल, मुरादाबाद के 19 वर्षीय छात्र भारत सैनी ने अपने भाई के साथ मिलकर एक खास दस्ताना बनाया है। चीते की खाल के रंग और डिजाइन वाले दस्ताने इस तरह से तैयार किए गए हैं कि यदि कोई व्यक्ति महिलाओं से छेड़छाड़ करेगा तो तो उसे इन ग्लव्स के संपर्क में आते ही एक हाथ से 440 वोल्ट का और दूसरे हाथ से 1600 वोल्ट का तगड़ा झटका लगेगा। छात्र भारत सैनी ने ये ग्लव्स महिलाओं के साथ घटित होने वाली छेड़छाड़ और बलात्कार जैसी बड़ी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए हैं, जिससे महिलाएं अपनी रक्षा स्वयं कर सकें।

वैज्ञानिक बनना चाहते हैं भारत सैनी

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के इंटर के छात्र भारत सैनी के अनुसार उनके पिता का निधन हो गया है। उनकी मां मेहनत मजदूरी करके उन्हें पढ़ा रही हैं। भारत सैनी आगे चलकर वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। उनका कहना है कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी कई घटनाएं सामने आती हैं, जिसमें महिलाएं अपनी रक्षा नहीं कर पातीं। उन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने सुरक्षा के लिए ये ग्लव्स बनाए हैं, जिन्हें पहनकर महिलाएं रात में भी बेफिक्र होकर कहीं भी जा सकती हैं।

क्या है इन ग्लव्स की खासियत

बता दें कि इन ग्लव्स की खासियत है कि छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को ग्लव्स पहने महिला यदि वह एक हाथ से पकड़ेगी तो उसे 440 वोल्ट का झटका लगेगा और दूसरे हाथ से पकड़ा तो उस शोहदे को तीन सेकेंड में 1600 वोल्ट के दो जबरदस्त झटके लगेंगे, जिससे छेड़छाड़ करने वाला खुद व खुद भाग जाएगा। ग्लव्स में लगे मोशन सेंसर की मदद से ये तीन सेकेंड बाद दोबारा झटका देगा। चार लेयर में तैयार ये ग्लब्स पूरी सेफ्टी के साथ बनाया गया है। इस बनाने में चार हफ्तों का समय लगा। छात्र भारत सैनी ने बताया कि एक हाथ में 440 वोल्ट का एक कैपेसिटर लगाया है और दूसरे हाथ में 1600 वोल्ट का कैपेसिटर लगाया है यह कैपेसिटर अपने अंदर करंट रिस्टोर करके रखते हैं। 

(मुरादाबाद से राजीव शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- 

स्पेन की महिला से झारखंड में गैंग रेप मामले में 3 गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी

बुलंदशहर में शादी से लौट रही कार नहर में गिरी, 3 की मौत; 3 लापता