कानपुर: बचपन में जब आप कोई सुपरहीरो वाली फिल्म देखते होंगे तो शायद आपको भी उसी तरह के स्टंट करने का मन करता होगा। आप भी सोचते होंगे कि आप स्पाइडर मैन की तरह कहीं भी चढ़ जाएं। सुपरमैन की तरह कुछ भी कर सकें और आयरन मैन की तरह ताकतवर हो जाएं। लेकिन आपको शायद यह ध्यान में रहता होगा कि यह सिर्फ फिल्मों में ही संभव है।
हर कोई पाना चाहता था शक्तिमान जैसी शक्ति
कुछ समय पहले भारत में शक्तिमान को लेकर जमकर क्रेज था। शक्तिमान को भारत क अपहला सुपरहीरो कहा जाता है। बच्चों में तो शक्तिमान को लेकर अलग ही तरह की दीवानगी थी। देशभर में शक्तिमान की ड्रेस पहनकर छतों से कूदने के कई केस तक सामने आये थे। इन हादसों की वजह से कई लोगों की जान तक चली गई थी। अब इसी तरह का एक केस कानपुर से भी सामने आया है।
कानपुर ,ए पहली मंजिल से कूद गया तीसरी क्लास का छात्र
यहां कानपुर में कक्षा तीन में पढ़ने वाला छात्र स्कूल की पहली मंजिल से कूद गया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। कानपुर पुलिस के डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि 19 जुलाई को किदवई नगर के एच-2 ब्लॉक में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर में कक्षा तीन में पढ़ने वाले एक छात्र ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी। अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Image Source : screengrabकानपुर
छात्रों के बीच लगी शर्त और कूद गया नीचे
बताया जा रहा है कि छात्र छुट्टी से पहले पानी भरने गया था, जहां कुछ छात्र पहले से मौजूद थे। इस दौरान छात्रों के बीच सुपरहीरो की तरह कूदने की बात होने लगी और शर्त लग गई। शर्त लगी तो छात्र को लगा कि वह क्या किसी सुपरहीरो से कम है। किसी को कुछ समझ में आता उससे पहले ही वह पहली मंजिल से कूद गया। छात्र के कूदते ही स्कूल में हडकंप मच गया मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई और छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।