A
Hindi News उत्तर प्रदेश UP में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की कोच का शीशा टूटा, दी गई लिखित चेतावनी, जानिए वजह

UP में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की कोच का शीशा टूटा, दी गई लिखित चेतावनी, जानिए वजह

बरेली में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। जांच में यह सामने आया कि ट्रेन के पास स्थित एक घर की छत पर बच्चे खेल रहे थे और उनमें से एक बच्चे ने ट्रेन पर पत्थर फेंक दिया।

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर फेंका गया पत्थर- India TV Hindi Image Source : ANI/FILE काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर फेंका गया पत्थर

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। यह घटना धनेता क्रॉसिंग के पास की है, जहां ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने से ट्रेन की एक कोच का कांच टूट गया। जांच में यह सामने आया कि ट्रेन के पास स्थित एक घर की छत पर बच्चे खेल रहे थे और उनमें से एक बच्चे ने ट्रेन पर पत्थर फेंक दिया।

बरेली के सर्कल ऑफिसर (CO) संदीप कुमार के ने बताया कि चूंकि यह बच्चा छोटा था, उसे और उसके परिवार को लिखित चेतावनी दी गई है। साथ ही उन्हें भविष्य में ऐसी घटना दोहराने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। अधिकारी ने कहा कि यदि इस तरह की घटना फिर से हुई, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव

बीते दिनों यूपी के सहारनपुर जिले में दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर अराजक तत्वों ने पथराव किया था, जिसके कारण सी2 कोच का शीशा टूट गय था। पथराव की यह घटना 17 नवंबर को हुई थी। शताब्दी एक्सप्रेस सुबह करीब 10 बजे सहारनपुर पहुंची और यहां इंजन बदलने के बाद देहरादून के लिए रवाना हो गई। ट्रेन जब अस्पताल पुल और खानआलमपुरा यार्ड के बीच पहुंची, तभी कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया, जिससे सी2 कोच की सीट नंबर 18 और 19 की खिड़की का शीशा टूट गया।

घटना के बाद एक यात्री की सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेल पुलिस बल (आरपीएफ) के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक शरारती तत्व वहां से फरार हो चुके थे। खानआलमपुरा आरपीएफ चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश ने इस मामले में पुलिस में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें-

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने जारी किया समन, जानें मामला

श्रीनगर में सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलियां चलने की आवाज, इलाका किया गया सील