A
Hindi News उत्तर प्रदेश महाकुंभ में आग बुझाने के लिए होगा खास इंतजाम, हर वक्त तैनात रहेंगी ये स्पेशल गाड़ियां

महाकुंभ में आग बुझाने के लिए होगा खास इंतजाम, हर वक्त तैनात रहेंगी ये स्पेशल गाड़ियां

प्रयागराज में 14 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाले महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘ऑल टेरेन व्हीकल’ मंगवाए हैं ताकि आग लगने की घटनाओं से तुरंत निपटा जा सके।

Mahakumbh 2025, Mahakumbh 2025 News, Mahakumbh 2025 Latest- India TV Hindi Image Source : PTI FILE महाकुंभ में आग बुझाने के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार पहली बार महाकुंभ में ‘ऑल टेरेन व्हीकल’ नाम की स्पेशल गाड़ियों की तैनाती कर रही है। ये खास गाड़ियां आग बुझाने के लिए कुछ ही सेकेंड में घटनास्थल पर पहुंचने में सक्षम होंगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि ये गाड़ियां आग बुझाने के सभी अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं और रेत, दलदल और छिछले पानी में भी यह पूरी रफ्तार से दौड़ सकेंगी। इमरजेंसी की हालत में अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षित कर्मी इस पर सवार होकर पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि पहली बार महाकुंभ मेले में इन गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा।

सीएम योगी खुद दिखा सकते हैं हरी झंडी

अधिकारी ने बताया कि 4 ‘ऑल-टेरेन व्हीकल’ प्रयागराज पहुंच चुके हैं और अग्निशमन कर्मियों को इसे चलाने और इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को बैटरी से चलने वाले इन चारों वाहनों समेत अन्य उपकरणों का उद्घाटन कर सकते हैं। शर्मा ने बताया कि 4 ‘ऑल-टेरेन व्हीकल’ को जर्मनी से प्रयागराज लाया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 2.5 करोड़ की लागत वाले इन वाहनों को सीएम योगी स्वयं हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अधिकारी ने बताया कि वाहन में पानी की टंकियां, नल और पंप सहित अग्निशमन उपकरण लगे हैं, जिससे अधिकारी आग लगने पर तुरंत कार्रवाई कर सकेंगे और आग को फैलने से रोका जा सकेगा।

60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है रफ्तार

शर्मा ने बताया कि इन गाड़ियों में बाकी इक्विपमेंट्स के साथ एयर कंप्रेशर और ‘वैमपैक फायर एस्टींगुशर’ भी है और इसमें गन से 9 लीटर तक पानी का छिड़काव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह ज्वलनशील तरल पदार्थ की आग को भी दबा सकता है और दोबारा आग लगने से रोक सकता है। अधिकारी ने बताया कि आग से जुड़ी ज्यादातर बड़ी घटनाओं में कर्मचारियों को अक्सर भीड़भाड़ वाले इलाकों का सामना करना पड़ता है, जिससे आग बुझाना मुश्किल होता है। शर्मा ने बताया कि कुंभ मेले में जब सभी क्षेत्रों में भारी भीड़ मौजूद रहेगी तब इमरजेंसी में ये गाड़ियां चंद सेकेंड में घटनास्थल पर पहुंच सकेंगी। यह गाड़ी 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रेत, कीचड़ और उबड़ खाबड़ इलाकों के साथ-साथ छिछले पानी में भी चलने में सक्षम है।