A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी: रात में देर से घर पहुंची बहन और करने लगी झगड़ा, भाई ने पीट पीटकर मार डाला

यूपी: रात में देर से घर पहुंची बहन और करने लगी झगड़ा, भाई ने पीट पीटकर मार डाला

यूपी के देवरिया जिले में एक भाई ने बहन की लोहे की रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी। मां की तहरीर पर पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर लिया है।

देवरिया में कत्ल- India TV Hindi देवरिया में कत्ल

 

यूपी के देवरिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां रुद्रपुर थाना क्षेत्र के लाला टोली में बीती रात एक भाई ने अपनी ही बहन के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई। वहीं एसपी विक्रांत वीर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि 35 वर्षीय रानी गुप्ता के सगे भाई ब्रम्हा गुप्ता ने लोहे की रॉड से मार मारकर उसकी हत्या कर दी है। ब्रम्हा गुप्ता हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस टीम मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। 

देर से घर आई बहन तो भाई ने कर दी हत्या

मृतका की मां की तहरीर पर भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि रुद्रपुर के लाला टोली वार्ड की रहने वाली रानी गुप्ता रात करीब 9:30 बजे कहीं से घूम कर घर पहुंची। देर से घर आने को लेकर परिजनों ने उससे पूछताछ की तो वह उनसे झगड़ने लगी। उसी दौरान भाई ब्रम्हा ने टोका तो वह उससे भी उलझ गई। इससे नाराज भाई ने घर में रखे लोहे के राड से रानी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रात करीब 11:00 बजे रानी गुप्ता की मां सावित्री देवी ने पुलिस को जानकारी दी। एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि घरेलू झगड़े में एक भाई ने लोहे के राड से मार कर बहन की हत्या कर दी है।",

(देवरिया से विनोद की रिपोर्ट)