उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस कस्टडी में ले जाए जा रहे युवक की पिटाई करने में भी उन्हें कोई डर नहीं है। सोशल मीडिया में 2 वीडियो वायरल हुए हैं। इन वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
बांसी तहसील का है कस्टडी में पिटाई का वीडियो
पहले वीडियो में पुलिस कस्टडी में ले जाए जा रहे युवक पर अचानक कुछ लोग हमला कर देते हैं। वहीं दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी 2 युवकों को पीटते दिख रहे हैं। जब इन दोनों वीडियो को लेकर जानकारी की गई तो पता चला कि यह दोनों वीडियो बांसी तहसील परिसर में हुई घटना के हैं।
गांव के प्रधान ने जाहिद अली पर किया हमला
पूरे मामले को लेकर बांसी सर्कल के सीओ मयंक द्विवेदी ने बताया कि 2 दिसंबर 2024 को तहसील परिसर में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस व पीआरबी मौके पर पहुंची। निहलवा गांव के जाहिद उर्फ आफत अली को पुलिस कस्टडी में लेकर थाने आ रही थी, तभी तहसील परिसर में ही उसी गांव के प्रधान व उनके लोगों द्वारा जाहिद अली पर हमला कर दिया गया।
की जा रही कानूनी कार्रवाई
इस घटना के बाद प्रधान पक्ष के लोगों पर हल्का बल प्रयोग पकड़ा गया। दोनों पक्षों को थाने लाया गया। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इनपुट- अमित श्रीवास्तव