A
Hindi News उत्तर प्रदेश 'कुरान शरीफ से बड़ी दुनिया में कोई किताब नहीं, उसे अल्लाह ने लिखा, NCERT में शामिल किया जाए', बोले सपा सांसद

'कुरान शरीफ से बड़ी दुनिया में कोई किताब नहीं, उसे अल्लाह ने लिखा, NCERT में शामिल किया जाए', बोले सपा सांसद

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने कहा, 'कुरान शरीफ से बड़ी दुनिया में कोई किताब नहीं है। इसे NCERT में शामिल किया जाए।'

Shafiq Ur Rahman Barq- India TV Hindi Image Source : FILE संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क

मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कुरान शरीफ को लेकर बयान दिया है और उसे दुनिया की सबसे बड़ी किताब बताया है। उन्होंने कहा, 'कुरान शरीफ से बड़ी दुनिया में कोई किताब नहीं है। इसे NCERT में शामिल किया जाए।'

क्या है पूरा मामला?

NCERT कोर्स में महाभारत और रामायण के चैप्टर शामिल किए जाने के सवाल पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि कुरान शरीफ से बड़ी दुनिया में कोई किताब नहीं है। उसे किसी ने नहीं बल्कि अल्लाह ने लिखा है। उसे शामिल किया जाए।'

अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं सपा सांसद

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। हालही में उन्होंने हलाल उत्पादों पर लगाए गए प्रतिबंध पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार के फैसले नफरत भरे होते हैं और सभी फैसले मुस्लिम विरोधी होते हैं। 

उन्होंने कहा था कि सीएम और बीजेपी नेताओं की नीति मुस्लिम विरोधी है। यही वजह है कि हलाल उत्पादों पर बैन लगा दिया गया है। मुस्लिमों को डराने की कोशिश हो रही है लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं। यह देश हमारा भी है और हमारा भी उतना ही हक है, जितना दूसरे धर्म और जाति के लोगों का है। मुसलमानों ने इस देश के लिए कुर्बानी दी है। 

(मुरादाबाद से राजीव शर्मा की रिपोर्ट)