A
Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ में ठंड के कारण 8वीं तक के स्कूलों को किया गया बंद, 9वीं से 12वीं तक के लिए ये आदेश जारी

लखनऊ में ठंड के कारण 8वीं तक के स्कूलों को किया गया बंद, 9वीं से 12वीं तक के लिए ये आदेश जारी

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड है और शीतलहर का प्रकोप लोग झेल रहे हैं। इस बीच लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा स्कूलों के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल 8वीं तक के स्कूलों को लखनऊ में बंद कर दिया गया है।

schools up to class 8 were closed in Lucknow due to cold wave this order was issued for classes 9th - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर भारत को कड़ाके की ठंड ने अपने चपेट में ले रखा है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लोग कड़ाके की ठंड झेल रहे हैं। वहीं घने कोहरे की चादर में पूरा उत्तर भारत लिपटा हुआ है। इस बीच भयंकर ठंड के कारण लखनऊ में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के क्लास ऑनलाइन माध्यम से संचालित किए जाएंगे। अगर ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था नहीं है तो ऐसे में स्कूलों का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इसे लेकर लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा आदेश पारित कर दिया गया है।

लखनऊ में ठंड के कारण स्कूलों को किया गया बंद

जिलाधिकारी कार्यालय ने जारी आदेश में लिखा, 'सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के 2024-25 दिनांक 26 दिसंबर 2024 में दी गई व्यवस्था परिषदीय विद्यालयों के लिए पूर्ववत लागू रहेगी। शीत लहरी संबंधित मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लखनऊ जनपद के अन्य सभी विद्यालयों (समस्त बोर्ड्स) के लिए निम्न आदेश पारित किए जाते हैं। सभी विद्यालयों में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 4 जनवरी 2025 से दिनांक 11 जनवरी 2025 तक अवकाश रहेगा। कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के जिन स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं है, दिनांक 4 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासंभव ऑनलाइन कराई जाए।'

आदेश में जिलाधिकारी ने कही ये बात

आदेश में आगे लिखा गया है कि कक्षा चलाने की ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य किया जाए। साथ ही विद्यालय द्वारा निम्न व्यवस्था सुनिश्चित किए जाएंगे। इसके तहत ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा। क्लासेस, प्रैक्टिकल, परीक्षा आदि के विद्यार्थियों को बाहर, खुले में नहीं बैठाया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठंड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर विद्यालय जाएं।