A
Hindi News उत्तर प्रदेश संभल हिंसा: 'मस्जिद के पास सामान लेकर आना', Explosive ऑडियो क्लिप ने उड़ाए होश; पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा

संभल हिंसा: 'मस्जिद के पास सामान लेकर आना', Explosive ऑडियो क्लिप ने उड़ाए होश; पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा

संभल हिंसा को लेकर पुलिस के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं। इन सबूतों में वो ऑडियो क्लिप भी है जिसमें एक दंगाई लोगों को अपने साथ सामान लाने के लिए बोल रहा है। जिस दंगाई का ऑडियो पुलिस को मिला है उसमें वो लोगों को जामा मस्जिद के पास आने को बोल रहा है।

sambhal violence- India TV Hindi Image Source : PTI संभल हिंसा

संभल के जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जो हिंसा हुई उसके बारे में रोजाना नए नए खुलासे हो रहे हैं। दंगाइयों के खिलाफ पुलिस लगातार नए नए सबूत इक्ट्ठा कर रही है। पुलिस ने हिंसा के मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है। आमिर पठान, मोहम्मद अली और फैजान अब्बासी नाम के 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है जिन्होंने अब तक 49 दंगाइयों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है, उसी आधार पर पहचान की जा रही है। इन सभी ने आपस में बात करके भीड़ को मस्जिद के पास आने को कहा था।  

जामा मस्जिद छावनी में तब्दील

आरोपियों की दबिश में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। कल जुमे की नमाज है ऐसे में एक बार फिर बड़ी संख्या में नमाजी जामा मस्जिद पहुंच सकते हैं। इसे देखते हुए जामा मस्जिद को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं।

वहीं, आपको बता दें कि पकड़े गए इन तीन लोगों ने 49 ऐसे दंगाइयों की पिक्चर क्लीयर की है जो हिंसा में शामिल थे। अब इनकी पहचान की जा रही है। दंगाइयों ने हिंसा वाले दिन 40 राउंड से ज्यादा गोलियां बरसाई। 12 बोर तमंचे के 21 खोखे, 32 बोर तमंचे के 11 खोखे, 315 बोर तमंचे के 9 खोखे मिले हैं। तीन आरोपियों की निशानदेही पर ये तमंचे बरामद किए गए हैं। एक आरोपी का नाम याकूब है। पुलिस के मुताबिक ज्यादातर उपद्रवी 20 से 30 साल की उम्र के थे ऐसे में अब पुलिस इनका डाटा खंगाल रही है। एक एक आरोपी की तस्वीर की पहचान की जा रही है।

साजिश के नए ऑडियो-वीडियो सबूत

संभल हिंसा को लेकर पुलिस के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं। इन सबूतों में वो ऑडियो क्लिप भी है जिसमें एक दंगाई लोगों को अपने साथ सामान लाने के लिए बोल रहा है। जिस दंगाई का ऑडियो पुलिस को मिला है उसमें वो लोगों को जामा मस्जिद के पास आने को बोल रहा है। ऑडियो में दंगाई समीर वारिस नाम के शख्स से बात करते हुए जामा मस्जिद के पास आने को बोल रहा है और अपने साथ सामान लाने को बोल रहा है। ऑडियो के आखिरी में दंगाई समीर फिर वारिस को बोलता है, सामान जरूर लेकर आना। ऑडियो में पीछे लोगो की भीड़ और शोर की आवाज सुनाई दे रही है।

पुलिस को ये ऑडियो गिरफ्तार आरोपी के फोन से मिला है। गिरफ्तार आरोपी समीर के फोन से ये ऑडियो बरामद हुआ है। समीर को पुलिस ने पत्थरबाजी करने के आरोपी में गिरफ्तार किया है। पश्चिम यूपी में समान लगा कर आने का मतलब देसी कट्टा साथ लाने को बोला जाता है।

संभल में साजिश वाला एंगल-

  • 19 नवंबर- मस्जिद में सर्वे की याचिका
  • 19 नवंबर- शाम 4 बजे सर्वे का ऑर्डर
  • 19 नवंबर- 2 घंटे तक मस्जिद में सर्वे
  • 24 नवंबर- सुबह में मस्जिद पहुंची सर्वे टीम
  • 24 नवंबर- दंगाइयों ने पथराव-आगजनी की
  • 28 नवंबर- 11 FIR दर्ज, 28 गिरफ्तार
  • 28 नवंबर- 3 तमंचा, 41 खाली कारतूस मिला

यह भी पढ़ें-

संभल हिंसा में बड़ी गिरफ्तारी: आरोपी ने वीडियो बनाया और हिन्दुओं को मारने की अपील की, फिर सोशल मीडिया पर वायरल किया

यूपी के संभल हिंसा मामले पर बहुत बड़ा अपडेट, दंगाइयों ने चलाई थीं 41 राउंड गोलियां, खोखे और तमंचे बरामद