A
Hindi News उत्तर प्रदेश संभल हिंसा में 3 की मौत, पीड़ित परिवार का आरोप- सीईओ की मौजूदगी में पुलिस ने मारी गोली-VIDEO

संभल हिंसा में 3 की मौत, पीड़ित परिवार का आरोप- सीईओ की मौजूदगी में पुलिस ने मारी गोली-VIDEO

संभल में हिंसा भड़कने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की टीम को तैनात किया गया है। संभल पुलिस ने 4 लोगो को घर से दबोचा है। इनसे थाने में पूछताछ की जा रही है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि अचानक इतनी बड़ी संख्या में भीड़ कैसे जुट गई?

संभल हिंसा में मारे गए युवक- India TV Hindi Image Source : INIDA TV संभल हिंसा में मारे गए युवक

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया गया। इस दौरान यहां हिंसा भी भड़क गई। जमकर पत्थरबाजी हुई। गाड़ियों में आग लगा दी गई। इस बीच, जानकारी सामने आई है कि संभल हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने युवक को गोली मारी है। मृतक का नाम नईम खान है, वह 32 साल का था। परिवार का आरोप है कि 11:00 बजे सीईओ की मौजूदगी में पुलिस ने गोलियां चलाईं। एक गोली नईम को जाकर लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

लोहे के शटर पर बने हैं गोलियों के निशान

पुलिस ने जो फायरिंग की उस दीवार पर लगे लोहे के शटर पर भी निशान बने हैं। परिवार का कहना है नईम प्रदर्शन में शामिल नहीं था। वह अपनी दुकान की तरफ रिफाइंड लेने जा रहा था। गोली लगने के बाद नईम को अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो गई।

तीन की चली गई जान 

इस पूरी हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के नाम नईम खान, बिलाल और नोमान है। तीनों के पोस्टमॉर्टम की तैयारी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों लड़के हिंसा के समय मस्जिद के पीछे वाली सड़क पर मौजूद थे। जहां पर आगजनी और पत्थरबाजी हो रही थी। पुलिस की गोलीबारी में तीनों की मौत हो गई। 

पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी

बता दें कि संभल में रविवार को करीब एक हजार लोगों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया। पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की गई। गाड़ियों में आग लगा दी गई। उपद्रवियों को काबू में करने के लिए पुलिस को उनपर लाठीचार्ज करना पड़ा। आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

शाही जामा मस्जिद में सर्वे करने पहुंची थी टीम

सर्वे टीम सुबह साढ़े सात बजे जामा मस्जिद के अंदर दाखिल हुई थी। करीब एक घंटे तक हालात नॉर्मल थे तभी अचानक भीड़ आ गई। अलग-अलग गलियों से करीब एक हजार लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस ने जब उन्हें वापस भेजने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते हिंसा भड़क गई।

रिपोर्ट- अनामिका गौर