A
Hindi News उत्तर प्रदेश संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ीं, बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज

संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ीं, बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज

बिजली विभाग ने कुछ दिन पहले ही जिया उर रहमान के घर में लगा मीटर बदला था। अब बिजली विभाग की टीम ने नए मीटर का लोड चेक किया और बर्क के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है।

ziaur rahman barq- India TV Hindi Image Source : X/ZIAUR RAHMAN BARQ जिया उर रहमान

संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब उनके खिलाफ बिजली चोरी और बिजली विभाग की टीम को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंची और नए मीटर का लोड चेक किया। जिया उर रहमान का घर 200 गज में बना हुआ है, लेकिन उनके घर में सिर्फ 4 किलो वॉट का मीटर लगा हुआ था। इसके बाद बिजली विभाग ने उनके घर में लगे मीटर बदला। बिजली विभाग की टीम ने सांसद के घर इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज को भी चेक किया, जिससे यह साफ हुआ कि ज्यादा अप्लायंसेज होने के बावजूद भी बिजली का बिल कम आ रहा था। अब उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।

पहली एफआईआर बिजली चोरी को लेकर होगी। वहीं, दूसरी एफआईआर सरकारी काम में बाधा डालने की होगी। क्योंकि, जिया उर रहमान के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम को धमकी दी गई थी। बिजली विभाग की टीम इससे पहले जब इस इलाके में कार्रवाई के लिए आई थी, तब उसे विरोध झेलना पड़ा था। ऐसे में बिजली विभाग की टीम इस बार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची है। पुलिसकर्मी आंसू गैस की गन लेकर और भीड़ से निपटने की पूरी तैयारी करके मौके पर पहुंचे हैं। अगर जिया उर रहमान बिजली चोरी के दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

दो दिन पहले ही बदले थे मीटर

बिजली विभाग की टीम ने दो दिन पहले ही जिया उर रहमान के घर पर लगे मीटर बदले थे। मीटर को बदलने के लिए बिजली विभाग के 5 से 6 कर्मचारी तकरीबन 150 की संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस दौरान सभी पुलिस वालों के हाथ में हथियार और टियर गैस गन थे। पुलिस टीम का नेतृत्व इलाके की एएसपी और सीईओ कर रहे थे। अब बिजली विभाग की टीम नए मीटरों का लोड चेक करने के लिए पहुंची है।

संभल में बड़े पैमाने पर हो रही थी बिजली चोरी

संभल में मस्जिद और मदरसे सहित कई घरों में चोरी हो रही थी। यहां हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में तेजी लाई और पिछले 3 महीनों में बिजली चोरी की 1250 एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही 5 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यहां  मस्जिद और 1 मदरसे से बिजली चोरी पकड़ी गई है। हाल ही में संभल सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय इलाकों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इस दौरान मस्जिद से बिजली चोरी के उपकरण मिले थे।