"मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे...", UP में उपचुनाव से पहले SP के नए पोस्टर पर सियासी हलचल तेज
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले पोस्टर वार जारी है। एक नए पोस्टर के जरिए सपा ने बीजेपी पर निशाना साधा है। पोस्टर में लिखा है, मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, PDA जोड़ेगी और जीतेगी।
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। उससे पहले लखनऊ में पोस्टर वार जारी है। सपा कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर अक्सर चर्चा में आते जाते हैं। इस बीच, अब एक नए पोस्टर की एंट्री हो गई है। इस पोस्टर के जरिए सपा ने बीजेपी पर निशाना साधा है। पोस्टर में लिखा है, "मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, PDA जोड़ेगी और जीतेगी।"
यह पोस्टर लखनऊ के सपा कार्यालय के बाहर शनिवार को लगाया गया। सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ ये पोस्टर पार्टी नेता अमित चौबे ने लगवाया है, जो महराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे हैं। सपा मुख्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर प्रहार करने वाला पोस्टर लगाया गया। मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे का पोस्टर लगाया गया है। PDA जोड़ेगी और जीतेगी का नारा दिया गया है।
सीएम योगी के बयान पर हमला
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपनी सभाओं में हिंदू समुदाय को एकजुट करने की बात करते हैं। हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर उन्होंने नारा दिया था, "बंटेंगे तो कटेंगे, एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।" इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर पार्टी नेता अमित चौबे की ओर से पोस्टर लगाया गया था, जिनमें सीएम योगी के इस नारे पर पलटवार किया गया था। इनके जरिये सपा की ओर से सीएम योगी को जवाब देत हुए लिखा गया था, "न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे।"
सपा के पोस्टर पर बीजेपी का पलटवार
पोस्टर को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, "सपा कंफ्यूज हो गई है। रोज नए नारे और नए होर्डिंग के साथ सामने आ रही है। कुछ का साथ और अपनों का विकास वाले एमवाई (MY) और पीडीए (PDA) के नारे वाले समीकरण फेल हो गए हैं। इन नारे, होर्डिंग से सपा की उपचुनाव में नैया पार नहीं हो सकती। सपा उपचुनाव में सभी सीटों पर बुरी तरह पराजित होगी।
ये भी पढ़ें-
CM योगी को जान से मारने की धमकी, कहा- 'बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे'; मांगा इस्तीफा
दिल्ली की हवा एक बार फिर हुई 'बहुत खराब', आनंद विहार में AQI 400 पार