समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर 10 दिसंबर तक राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उन्हें जिंदा जलाया जाएगा। शहर में आगजनी होगी। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल नगर निगम मेरठ के दलित पार्षदों के साथ 30 दिसंबर को मारपीट की गई थी। इसी के विरोध में शनिवार को मेरठ कलेक्ट्रेट पर अनुसूचित जाति के लिए लोगों ने बयान दिया। इसी दौरान मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी की जाए, वरना उन्हें जिंदा जला दिया जाएगा।
मुकेश सिद्धार्थ की चेतावनी
इस प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी हमारी बिल्कुल भी नहीं सुन रहे हैं। वो बहरे हो गए हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो हमेशा के लिए बहरे हो जाएं और उनकी औलादें भी बहरी हो जाए। उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन को तीन दिन का समय दिया ताकि वो सोमेंद्र तोमर और धर्मेंद्र भारद्वाज को गिरफ्तार कर सकें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 जनवरी तक दोनों जनों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो इसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
गिरफ्तारी नहीं हुई तो
उन्होंने कहा कि अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई तो क्या आप लाठी खाने और मरने के लिए तैयार हैं। जो मरना जानते हैं वहीं जीना भी जानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर 10 तारीख तक सोमेंद्र तोमर को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उन्हें जिंदा जलाया जाएगा। उन्हें जलाने के लिए सबसे आगे मैं रहूंगा और अगर गोली भी चलती है तो पहली गोली मुजे लगेगी। लोगों को बाद में लगेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान शहर में आगजनी होगी। बता दें कि जब मुकेश सिद्धार्थ बयान दे रहे थे, उस दौरान पूर्व विधायक योगेश वर्मा और अन्य नेता भी वहां मौजूद थे।