A
Hindi News उत्तर प्रदेश UP: 'सर से नहीं करूंगी पढ़ाई, वह मुझे...' नाबालिग छात्रा ने परिजनों को बताई टीचर की करतूत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP: 'सर से नहीं करूंगी पढ़ाई, वह मुझे...' नाबालिग छात्रा ने परिजनों को बताई टीचर की करतूत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना के बाद से पीड़ित छात्रा सदमे में है।

पीड़िता ने परिजनों को बताई टीचर की करतूत- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पीड़िता ने परिजनों को बताई टीचर की करतूत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में धार्मिक ग्रंथ पढाने वाले एक टीचर ने 15 साल की नाबालिग छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया। मामले का पता चलने के बाद आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया।

नाबालिग छात्रा को घर पढ़ाने जाता था टीचर

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी टीचर का नाम अफजाल है। वह थाना सदर बाजार क्षेत्र के रक्खा कालोनी में रहता है। उसकी उम्र 28 साल है। आरोपी टीचर अफजाल नाबालिग छात्रा को धार्मिक ग्रन्थ पढ़ाने के लिये उसके घर जाता था। उसने छात्रा से कई बार डरा-धमका कर दुष्कर्म किया। 

पीड़ित छात्रा ने मां को बताई टीचर की करतूत

पुलिस अधिकारी मांगलिक ने बताया कि दो दिन पहले ही छात्रा ने अपने माता-पिता से शिकायत की कि अफजाल सर से पढ़ाई नहीं करूंगी, क्योंकि वह मुझे ‘बैड टच’ करते हैं। उन्होंने बताया कि छात्रा की मां ने जब उससे गहराई से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई अपनी मां को बताई। 

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस पर माता-पिता पीडिता को लेकर थाना सदर बाजार पहुंचे और टीचर अफजाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।

जेल भेजा गया आरोपी टीचर

पुलिस अधिकारी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पीड़ित छात्रा का मेडिकल कराया गया है। दबिश देकर अफजाल को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद आरोपी अफजाल को जेल भेज दिया गया है।

भाषा-इनपुट के साथ