A
Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुर: हिंदू लड़कों से दोस्ती करने पर मौलाना ने लड़कियों का हिजाब उतरवाया, बदसलूकी कर वीडियो वायरल किया

सहारनपुर: हिंदू लड़कों से दोस्ती करने पर मौलाना ने लड़कियों का हिजाब उतरवाया, बदसलूकी कर वीडियो वायरल किया

वीडियो में दिख रही बच्चियां काफी छोटी हैं, लेकिन मौलाना उन पर भी तरस नहीं खाता है। वह उनको थप्पड़ मारते हुए हिजाब हटाने को कहता है। वहीं, बच्चियां वीडियो न बनाने की मिन्नत करती हैं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जाती।

Devband- India TV Hindi Image Source : INDIA TV देवबंद में बच्चियों से बदसलूकी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो मुस्लिम लड़कियों के साथ सिर्फ इसलिए बदसलूकी की गई, क्योंकि उन्होंने हिंदू लड़कों से दोस्ती की थी। इन लड़कियों की उम्र काफी कम थी। इसके बावजूद मौलाना ने दोनों के साथ बदसलूकी की, उनके हिजाब उतरवाए और पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बीच बच्चियां बार-बार वीडियो न बनाने की अपील करती रहीं, लेकिन किसी ने भी उनकी एक नहीं सुनी।

वायरल वीडियो में मौलाना को कहते सुना जा सकता है कि इनके घरवालों को बुला लो। इस पर बच्चियां कहती हैं कि उनके घर वाले यहां कहां आएंगे। देवबंद में कई मुस्लिम युवकों ने दोनों बच्चियों को घेरकर काफी देर तक पूछताछ की। इसकी अगुआई एक मौलाना साहब कर रहे थे।

मौलाना ने मारा थप्पड़

पूछताछ के बीच एक मौलाना साहब हाथ में मोबाइल का कैमरा ऑन कर पहुंचे और छोटी बच्ची को एक तरफ आने को कहने लगे। मौलाना साहब ने बच्ची को थप्पड़ मारते हुए हिजाब हटाने को कहा और उनसे सवाल-जवाब करने लगे। पास खड़ा शख्स उनसे बार-बार कह रहा था कि बच्ची छोटी है, उसे इस तरह परेशान मत करो, लेकिन मौलाना साहब पर मोरल पुलिसिंग का भूत सवार था। वो वीडियो बनाते हुए बच्ची से पूछताछ करते रहे।

लड़कियों के हिजाब उतरवाए

वीडियो में मौलाना साहब कहते हैं कि ऐ लड़की इधर आ, इधर आ। इस पर दूसरा व्यक्ति उन्हें रोकते हुए कहता है, 'अरे उसकी उम्र तो देख लो यार, क्या है उसकी उम्र'। हालांकि, मौलाना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वह लड़की से हिजाब उतारने के लिए कहते हैं। इसके बाद दूसरी बच्ची को भी बुलाया जाता है। उनसे पूछा जाता है कि वो दोनों कहां से आई हैं। लड़कियां वीडियो न बनाने के लिए कहती हैं, लेकिन कोई उनकी नहीं सुनता। एक तरफ मौलाना साहब छोटी बच्ची से पूछताछ कर रहे थे तो दूसरी तरफ कुछ और लोग बड़ी लड़की से सवाल-जवाब कर रहे थे। सवाल-जवाब के बीच में ही लोग इन दोनों को इनके घरवालों को बुलाने की धमकी भी दे रहे थे। उनके हाथ में गिफ्ट दिखा तो लोगों ने समझ लिया कि लड़कियां गिफ्ट देने के लिए आई हैं और इसी वजह से हिंदू लड़कों से बात कर रही हैं।

क्या है हकीकत? 

दरअसल, ये दोनों लड़कियां सगी बहनें हैं। दोनों अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहीं थीं। तभी रास्ते में एक युवक से बात करते वक्त लोगों ने इन्हें देख लिया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का आरोप है कि दोनों मुस्लिम लड़कियां हिंदू युवक से बात कर रही थीं। जब मौलाना साहब और दूसरे लोग दोनों लड़कियों को घेरकर पूछताछ कर रहे थे तभी उस लड़के ने वहां से भागने की कोशिश की, जिससे ये दोनों लड़कियां बात कर रहीं थीं। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने बाइक सवार युवक को रोक लिया। उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। 

एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

इस घटना का दो मिनट 27 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो की जानकारी जब देवबंद पुलिस को मिली तो लड़कियों की पहचान कर उनकी शिकायत ली और मोरल पुलिसिंग करने वालों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक लड़की की शिकायत के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि वीडियो के आधार पर दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है।