A
Hindi News उत्तर प्रदेश अब UP में इस पार्टी ने शुरू किया इंटर्नशिप कार्यक्रम, युवाओं को सासंद और विधायक के साथ काम करने का मिलेगा मौका

अब UP में इस पार्टी ने शुरू किया इंटर्नशिप कार्यक्रम, युवाओं को सासंद और विधायक के साथ काम करने का मिलेगा मौका

पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि बड़ीं संख्या में युवा इटर्नशिप कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर इच्छुक हैं। पार्टी ने इसके लिए युवाओं की 21 से 30 साल के बीच की एज लिमिट रखी है।

राजनीतिक पार्टी ने शुरू किया इंटर्नशिप कार्यक्रम- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO राजनीतिक पार्टी ने शुरू किया इंटर्नशिप कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरने के लिए नया तरीका इजात किया है।  उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के युवाओं के लिए एक ‘इंटर्नशिप’ कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम को ‘सारथी इंटर्नशिप’ कार्यक्रम नाम दिया गया है। इसके तहत 21 से 30 वर्ष की उम्र के युवाओं को आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ काम करने का अवसर दिया जाएगा। 

जनवरी 2025 से शुरू होगी इटर्नशिप

‘सारथी इंटर्नशिप’ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आरएलडी के प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने बताया, ‘‘यह तीन महीने का कार्यक्रम है, जो जनवरी, 2025 से शुरू होकर मार्च 2025 में खत्म होगा। यह युवाओं को आरएलडी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के साथ ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विधायकों और सांसदों के साथ काम करने का अवसर उपलब्ध कराएगा।’ 

इटर्नशिप में सिखाई जाएंगी ये सारी चीजें

उन्होंने बताया, ‘इस कार्यक्रम के जरिए युवा इंटर्नशिप की अवधि के दौरान विधायी और कार्यकारी प्रक्रियाएं, सोशल मीडिया, लोक नीति और अनुसंधान सहित राजनीतिक प्रचार के बारे में सीखेंगे। इस कार्यक्रम के तहत उन्हें दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में पार्टी के कार्यालय में और आरएलडी के विधानसभा क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलेगा।’ 

इन युवाओं को दी जाएगी प्राथमिकता

पार्टी प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने बताया कि इस इंटर्नशिप के लिए सामाजिक विज्ञान, कला, विकास अध्ययन और विधि में स्नातक कर चुके युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। बेहतर अनुसंधान कार्य और कंप्यूटर प्रबंधन में कौशल सहित लेखन कौशल भी पात्रता में शामिल होगा। 

10 दिन में कई युवाओं ने दिखाई दिलचस्पी

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 10 दिनों में कई युवाओं ने ‘सारथी इंटर्नशिप’ कार्यक्रम में रुचि दिखाई है। 

भाषा के इनपुट के साथ