A
Hindi News उत्तर प्रदेश अयोध्या पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, किसकी ठठरी बारी? VIDEO में देखें

अयोध्या पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, किसकी ठठरी बारी? VIDEO में देखें

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अयोध्या पहुंच चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'राम राज्य की शुरुआत हो गई। दिल गदगद है। राम महोत्सव पर हनुमानजी खूब नाच रहे हैं।'

Dhirendra Krishna Shastri- India TV Hindi Image Source : ANI धीेरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे अयोध्या

अयोध्या: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय आ गया है। पूरा देश इस पल को लेकर उत्साहित है। अयोध्या में तमाम फील्ड्स की हस्तियां मौजूद हैं। इस बीच बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी अयोध्या पहुंचे हैं।

धीरेंद्र ने क्या कहा? 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'आज भारत के लिए गौरव का दिन है। भारत आज नया आयाम लिख रहा है। धर्म विरोधियों की ठठरी बर गई। राम राज्य की शुरुआत हो गई। दिल गदगद है। राम महोत्सव पर हनुमानजी खूब नाच रहे हैं। हम बहुत खुश हैं। पूरे भारत और विश्व को शुभकामनाएं देते हैं।'

बता दें कि राम मंदिर में आज हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार है। हजारों की संख्या में मेहमान अयोध्या पहुंच चुके हैं, वहीं करोड़ों लोग टीवी और ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए तैयार हैं। बता दें कि समारोह के बाद अगले दिन से ही मंदिर को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। समारोह के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से उपहार भेजे गए हैं।

पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे

अयोध्या के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं।