A
Hindi News उत्तर प्रदेश UP में हादसा, पहाड़ का मलबा गिरने से कहीं ट्रैक से उतरी मालगाड़ी, तो कहीं टूटी मिली रेल पटरी

UP में हादसा, पहाड़ का मलबा गिरने से कहीं ट्रैक से उतरी मालगाड़ी, तो कहीं टूटी मिली रेल पटरी

सोनभद्र के चुर्क और चोपन रेलवे स्टेशनों के बीच भारी बारिश के कारण पटरियों पर पहाड़ का मलबा गिरने से एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। वहीं, जौनपुर में रेल पटरी टूटी हुई मिली।

सोनभद्र में पटरी से उतरी मालगाड़ी- India TV Hindi Image Source : PTI सोनभद्र में पटरी से उतरी मालगाड़ी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चुर्क और चोपन रेलवे स्टेशनों के बीच भारी बारिश के कारण सोमवार तड़के पटरियों पर पहाड़ का मलबा गिरने की वजह से एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। वहीं, जौनपुर जिले में रेल पटरी टूटी हुई पाए जाने के बाद ट्रेन परिचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा। सोनभद्र से मिली खबर के मुताबिक, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के चुर्क और चोपन रेलवे स्टेशनों के बीच भारी बारिश के कारण सोमवार तड़के पटरियों पर पहाड़ का मलबा गिरने के कारण एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे की वजह से कई घंटे तक रेलगाड़ियों का आवागमन बाधित रहा, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

चुनार से चोपन जा रही थी मालगाड़ी 

उन्होंने बताया कि सोमवार तड़के 3:00 बजे चुनार से चोपन की तरफ जा रही एक मालगाड़ी जब चुर्क से आगे बढ़ी तभी भारी बारिश के कारण ब्रह्म बाबा पुल के पास घाघरा नदी के पोल संख्या 159/21 के नजदीक पहाड़ से गिरे मलबे से टकराकर उसका इंजन पटरी से उतर गया और मालगाड़ी वहीं खड़ी हो गई। इस दुर्घटना के पश्चात पटरियों पर रेलगाड़ियों का बाधित हो गया। मालगाड़ी के चालक और गार्ड से दुर्घटना की सूचना मिलने पर अधिकारी तत्काल सक्रिय हो गए और पटरियों पर पुनः परिचालन कराने हेतु मरम्मत कार्य कराया गया। इस हादसे के कारण लखनऊ से चोपन की तरफ जा रही मालगाड़ी को चुनार में रोक दिया गया और जम्मू तवी एक्सप्रेस (अप) का मार्ग बदलकर गढ़वा से कर दिया गया। सोनभद्र रेलवे स्टेशन मास्टर अजय बाबू ने बताया कि दुर्घटना हुई थी, लेकिन अधिकारियों ने पहुंचकर पटरियों से मलबा हटवा दिया और रेलगाड़ियों का आवागमन चालू हो गया।

रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक टूटा

वहीं, राज्य के जौनपुर जिले में सोमवार सुबह रेल पटरी टूटी हुई पाए जाने के बाद ट्रेन परिचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा। स्टेशन मास्टर कृष्णानंद पांडे ने बताया कि सुल्तानपुर रेल मंडल के हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पूर्व में रजनीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक रेलवे ट्रैक टूट गया। घटना का पता सुबह करीब 7:00 बजे चला, जब सुल्तानपुर से आ रही सुहेलदेव एक्सप्रेस क्षतिग्रस्त ट्रैक से तेज आवाज के साथ गुजरी। उन्होंने बताया कि पटरी टूटने की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को दी गई। नतीजतन, दिल्ली से आ रही सद्भावना एक्सप्रेस को हरपालगंज स्टेशन पर रोक दिया गया। मरम्मत कार्य में करीब दो घंटे लगे, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन बहाल हुआ। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

CM ममता बनर्जी और जूनियर डॉक्टर्स के बीच बैठक खत्म, सरकार ने मानी शर्तें, हटाए गए डिप्टी कमीश्नर और DME

जन्मदिन विशेष: भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री, 4 बार गुजरात के रहे CM, पीएम नरेंद्र मोदी का राजनीतिक करियर कैसा रहा