A
Hindi News उत्तर प्रदेश गर्भवती युवती की गला रेतकर हत्या, गन्ने के खेत में मिली लाश; आरोप में पति गिरफ्तार

गर्भवती युवती की गला रेतकर हत्या, गन्ने के खेत में मिली लाश; आरोप में पति गिरफ्तार

यूपी के बलरामपुर में एक गर्भवती युवती की हत्या का मामला सामने आया है। गर्भवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती को नया मोबाइल दिलाने के बहाने पति अपने साथ बाइक से ले गया था और इसके अगले दिन उसकी लाश खेत में मिली।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिले में एक गर्भवती युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोप में युवती के पति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि तुलसीपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में सोमवार को गन्ने के एक खेत में एक गर्भवती युवती का शव पाया गया। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान इंद्रा (22) के रूप में हुई है, जिसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। 

दंपति के बीच साथ रहने को लेकर था विवाद

अधिकारी ने बताया कि इंद्रा का पति गब्बर उसे नया मोबाइल फोन दिलाने के बहाने बुलाकर अपने साथ रविवार को बाइक से ले गया था और सोमवार को इंद्रा का शव सोनपुर गांव के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर गब्बर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि पति-पत्नी के बीच साथ रहने को लेकर विवाद था, जिसकी वजह से आरोपी ने पहले इंद्रा का गला दबाकर उसे बेहोश कर दिया और फिर ब्लेड से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। 

कर्नाटक: पत्नी की हत्या कर शव के किए टुकड़े

वहीं, एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला कर्नाटक के तुमकुरु जिले से सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। घटना तुमकुरु जिले के होस्पेट गांव की है। मृतक महिला की पहचान 32 साल की पुष्पा के रूप में हुई है। वह शिवमोग्गा जिले के सागर शहर की रहने वाली थी। आरोपी पति शिवराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात पत्नी से झगड़े के बाद गुस्साए शिवराम ने उसे मौत के घाट उतार दिया। उसने पहले पुष्पा का सिर काटा और रसोई में उसके शरीर के टुकड़े कर दिए। दंपत्ति अपने आठ साल के बच्चे के साथ किराए के मकान में रहते थे। आरोपी एक आरा मशीन पर हेल्पर के तौर पर काम करता था। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता था। (एजेंसी)

ये भी पढ़ें-