उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है। प्रशासन द्वारा माफिया को मिट्टी में मिलाने का काम लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज अतीक और अशरफ की निशानदेही पर छापेमारी की गई। अलग अलग जिलों में करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी जारी है। प्रशासन द्वारा प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर समेत कई स्थानों पर छापेमारी की गई है। अतीक अहमद की निशानदेही पर करीब 100 से अधिक संपत्तियों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। इस दौरान इन संपत्तियों को ईडी ने जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के करीबी वकील खान व बिल्डर खालिद जफर समेत कई करीबियों के दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
छापेमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति
अबतक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस रेड में ईडी को लाखों रूपये तक कैश और 60 लाख तक के सोने की बिस्कुट मिले हैं। वहीं 2 करोड़ से अधिक की सोने और हीरे के गहने मिले हैं। वहीं कई मोबाइल फोन्स भी ईडी ने जब्त किए हैं। बता दें कि अतीक अहमद को कोर्ट ने 17 साल पुराने उमेश पाल किडनैपिंग केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में कोर्ट ने अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है। कोर्ट ने तीनों पर 1-1 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया है। वहीं अतीक के भाई अशरफ को पुलिस ने बरी कर दिया था।
असद का एनकाउंटर
गौरतलब है कि झांसी में बीते दिनों एसटीएफ की टीम ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी व अतीक अहमद के बेटे असद को मार गिराया है। असद के एनकाउंटर के बाद अलग अलग विपक्षी दिलों द्वारा लगातार योगी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताया। वहीं एआईएमआईएम के प्रमुख व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यहां तक कह दिया कि भाजपा धर्म देखकर एनकाउंटर कर रही है।