A
Hindi News उत्तर प्रदेश मातृशक्ति सम्मेलन में PM मोदी ने महिलाओं से किया संवाद, आधी आबादी को दिए खास संदेश

मातृशक्ति सम्मेलन में PM मोदी ने महिलाओं से किया संवाद, आधी आबादी को दिए खास संदेश

पीएम मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में महिलाओं से संवाद किया। कार्यक्रम में 25 हजार महिलाएं शामिल हुईं।

वाराणसी में पीएम मोदी का महिलाओं से संवाद।- India TV Hindi Image Source : NARENDRA MODI वाराणसी में पीएम मोदी का महिलाओं से संवाद।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे। यहां उन्होंने ‘मातृशक्ति’ सम्मेलन में 25 हजार से अधिक महिलाओं से सीधा संवाद किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 'ई पहली बार ह कि हम अपने माई के बिना ही आपन नामांकन कइले हईं, मां गंगा ही हमार माई हई। मां गंगा ने ही मुझे काशी बुलाया था, अब मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। आज के इस आयोजन में इतनी सारी मातृशक्ति की मौजूदगी मुझे अभीभूत कर रही है। आप सभी समय निकाल कर यहां आईं, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। मैं पार्टी के प्रचार में कितना भी व्यस्त होता हूं, लेकिन बनारस को लेकर हमेशा बहुत निश्चिंत रहता हूं, क्योंकि सबकुछ आप लोग ही संभाल रहे होते हैं।'

भारत की सक्सेज स्टोरी में महिलाएं बहुत बड़ा फैक्टर

महिलाओं के फैक्टर पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'बीते 10 सालों में पहली बार सरकार की नीतियों से लेकर निर्णयों तक हमारी माताएं-बहनें केंद्र में आई हैं, ये भारत की सक्सेज स्टोरी का बहुत बड़ा फैक्टर है। जब घर आपके बिना नहीं चलता तो देश आपके बिना कैसे चल जाता। ये बात 60 वर्षों तक सरकारों को समझ ही नहीं आई। कांग्रेस-सपा की सरकारों ने महिलाओं के साथ क्या किया, केवल उपेक्षा और असुरक्षा। इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है। इंडी गठबंधन वाले महिलाओं को आरक्षण का विरोध करते हैं। जहां इनकी सरकार आती है महिलाओं का जीना दुभर हो जाता है। बनारस के लोग तो यूपी बिहार दोनों में रहे जंगलराज से परिचित हैं। बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। बेटियों को सुरक्षा के डर से पढ़ाई छोड़कर घर पर बैठना पड़ता था। सपा वाले बेशर्मी से कहते थे लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है। आज सपा के लड़के जरा गलती करके दिखाएं. योगी जी की सरकार उनका जो हाल करेगी जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।'

लोगों ने टॉयलेट बनाने पर उड़ाया मजाक

इज्जत घर के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की। उन्हें इज्जत घर दिए। इसके लिए मजाक उड़ाए गए। मैंने 11 करोड़ टॉयलेट बनाए हैं। मुझे पता था कि मेरी बहन बेटियों के लिए इसकी कितनी जरूरत थी। मोदी ने गरीब महिलाओं के लिए बैंक खाते खुलवाए, ताकि उन्हें जो भी पैसा मिले वो सुरक्षित रह सके। मोदी ने करोड़ों पीएम आवास बनवाए, लेकिन उसकी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर करवाए। अब महिलाएं भी संपत्ति की मालकिन बन रही हैं। ये बस योजनाएं नहीं थीं, इससे नारी शक्ति को नया आत्मविश्वास मिला। यही मेरा मिशन था, यही मेरी सोच थी। माताओं बहनों कांग्रेस की सरकारों की पहचान एक गाने से खूब होती है। महंगाई डायन खाए जात है। कांग्रेस आई और महंगाई लाई। कांग्रेस सरकार रही होती तो आज आपकी रसोई का बजट दोगुना-तीन गुना बढ़ चुका होता। लेकिन मोदी लगातार प्रयास करता है कि आपके खर्चे कम हो और आपकी बचत ज्यादा बढ़े।'

मुफ्त राशन के साथ पाइप से पहुंच रही गैस

अपनी योजनाओं की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'मोदी ने मुफ्त राशन की योजना चलाई है, ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे। जो सिलेंडर मिलता है, उसमें हर सिलेंडर पर 300 रुपये से ज्यादा की बचत हो रही है। बनारस के 40 हजार घरों में पाइप से गैस की सप्लाई होती है। बहुत जल्द ही 80 हजार से ज्यादा घरों को पाइप से गैस मिलेगी। पिछले 10 साल में बनारस के 3 लाख से ज्यादा लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है। हमें पता है मोतियाबिंद के हर ऑपरेशन में कम से कम 10 हजार का खर्चा होता है। मोदी ने यहां 3 लाख परिवारों के 10-10 हजार रुपये बचाने का काम किया है। यहां जन औषधि केंद्रों पर 80 प्रतिशत छूट के साथ सस्ती दवाई मिलती है। सस्ती दवा से भी बनारस के लोगों का करोड़ों रुपया बचा है। यहां बनारस में 90 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को पीएम मातृ वंदना योजना का भी लाभ मिला है। इसके तहत पोषण के लिए 6000 रुपये मोदी सरकार उनके बैंक खाते में जमा कराती है।'

अस्पताल का खर्चा आपका बेटा उठाएगा

इलाज का खर्च कम करने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'आयुष्मान भारत योजना से बनारस के सवा लाख से ज्यादा लोगों ने मुफ्त इलाज कराया है। हमारे परिवारों में कितनी भी पीड़ा क्यों ना हो माताएं बहनें किसी को बताती नहीं हैं। उनके मन में रहता है कि अस्पताल जाएंगे तो खर्चा हो जाएगा। इसलिए माताएं बहनें सहन करती हैं। जब आपका बेटा दिल्ली में बैठा तो मैंने तय किया कि अब किसी मां को ये पीड़ा सहन नहीं करना पड़ेगी। अस्पताल का खर्चा आपका बेटा मोदी उठाएगा। बनारस में जिन लोगों ने इस योजना का लाभ लिया। अब तक उनका 200 करोड़ का खर्चा बच गया है। अब तो मोदी ने ये भी तय किया है कि हमारे काशी में किसी भी परिवार में 70 साल से ऊपर के जो भी लोग होंगे अब उनके अस्पताल खर्चे की जिम्मेवारी भी आपका बेटा मोदी करेगा। आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाइये बाकी सब मोदी पर छोड़ दीजिए।'

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जीरो होगा बिजली बिल

बिजली बिल जीरो करने की गारंटी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'कुछ महीने पहले ही पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू किया है। इससे भी लोगों के बिजली बिल में महीने के 2 से ढाई हजार रुपये बच रहे हैं। 4 जून के बाद आपके आशीर्वाद से जब नई सरकार बनेगी तो इसका विस्तार होगा और हर परिवार को 75 हजार रुपया सोलर पैनल के लिए दिया जाएगा और आपका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। इंडी गठबंधन के नेता खुलेआम कहते हैं कि हिंदुओं में जो शक्ति है उसका विनाश करके रहूंगा, लेकिन 4 जून के बाद मोदी सरकार आपकी शक्ति को महाशक्ति बनाकर रहेगा। मैं लगातार आपके लिए काम कर रहा हूं। आपके आशीर्वाद से लगातार नई ऊर्जा मिलती रहती है। ना थकता हूं, ना रुकता हूं, यही सपना लेकर चलता हूं कि मेरे 140 करोड़ देशवासियों की मुश्किलें कम करता रहूं।'

अगले टर्म में बनेंगे 3 करोड़ नए घर

पीएम मोदी ने अगले टर्म में 3 करोड़ नए घर बनाने की बात करते हुए कहा कि 'भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 3 करोड़ नए घर बनाने की बात कही है। मेरा काम करोगे... कहीं अगर कोई परिवार झोपड़ी में रहता है तो मेरी तरफ से उनको कह देना कि 4 जून के बाद उनको भी पक्का घर मिल जाएगा। ये मोदी की गारंटी है। सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को हम ड्रोन पायलट बना रहे हैं। ये ड्रोन पायलट बहनें हमारे देश में कृषि क्रांति का नेतृत्व करने वाली हैं। पहले मुद्रा योजना में 10 लाख का लोन मिलता था, अब 20 लाख रुपया मिलेगा। आपके परिवार की चिंता करने वाले मोदी ने मुफ्त राशन योजना को भी पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। अगले 10 दिन हमें काशी के घर-घर जाना है। यहां जो विकास कार्य हुए हैं, काशी के घर-घर में विकास की बात पहुंचानी है।'

ढाई साल में 16 करोड़ श्रद्धालु आए काशी विश्वनाथ

काशी में बढ़ते पर्यटन पर पीएम मोदी ने कहा कि 'पिछले ढाई साल में 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम में आए। आज पूरे बनारस में सभी चीजों का रेट बढ़ता जा रहा है, क्योंकि यहां पर लोग आ रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा फायदा बनारस के लोगों को ही हो रहा है। काशी में आपने देखा है आधुनिक बनास डेयरी खुल चुकी है। वो भी हमारे गांव के लोगों के लिए बहुत बड़ा वरदान साबित हुई है। इससे अकेले बनारस के ही 14 हजार किसान जुड़े हैं। इससे पशुपालकों की आमदनी बढ़ी है। बनारस में नारी शक्ति के लिए इतना काम हुआ है कि उसे बताते-बताते देर रात हो जाएगी। याद रखिएगा कि हमें हर बूथ जीतना है। हर बूथ कमल खिलाना है और ज्यादा से ज्यादा मतदान के सारे रिकॉर्ड तोड़ने हैं। हमारी बहनें बूथ में एक-एक बहन 25-30 बहनों को लेकर निकले। थाली बजाते-बजाते, गाना गाते गाते पोलिंग स्टेशन पर जाए और 10 बजे से पहले अगर हम 20-25 जुलूस निकाल देंगे तो वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा।'

सीएम योगी ने कहा- '10 सालों में बदलते भारत को देखा'

इस मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि 'पीएम ने देश में जिन चार जातियों की बात की। इसमें गरीब, महिला, किसान और युवा हैं। हम सब इस बात को जानते हैं 2014 के पहले देश की क्या स्थिति थी। बहनें असुरक्षित थीं, उन्हें सम्मान नहीं मिलता था, लेकिन पिछले 10 वर्षों में हमने बदलते भारत को देखा है। देश के अंदर बिना भेदभाव के विकास की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया। यही कारण है कि आज इस बार के चुनाव में हर ओर से एक ही आवाज आ रही है। फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार। 400 पार की जब बात होती है तो आधी आबादी का पूरा आशीर्वाद एनडीए को प्राप्त होता है। 2014 के पहले के काशी और 2014 के बाद के काशी का कायाकल्प हो गया है।'

यहां सुने पीएम मोदी का पूरा संबोधन-

यह भी पढ़ें- 

राउज एवेन्यू कोर्ट में बृजभूषण सिंह की हुई पेशी, आरोप तय; 1 जून को होगा ट्रायल

Lok Sabha Election 2024: आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में भगदड़, एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकते दिखे कार्यकर्ता