A
Hindi News उत्तर प्रदेश अतीक के वकील को जेल न लेकर जाकर कोर्ट में किया गया पेश, आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज करने का आदेश

अतीक के वकील को जेल न लेकर जाकर कोर्ट में किया गया पेश, आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज करने का आदेश

पुलिस की टीम आज दोपहर करीब 1 बजे सौलत हनीफ को लेकर उसके प्रीतम नगर स्थित उसके आवास पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने हनीफ की निशानदेही पर यहां से पिस्टल, कारतूस और आईफोन बरामद किए हैं।

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का वकील काट रहा उम्रकैद की सजा- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का वकील काट रहा उम्रकैद की सजा

माफिया अतीक अहमद के मिट्टी में मिल जाने के बाद उससे जुड़े एक-एक शख्स पर उत्तर प्रदेश पुलिस की नजर है। उमेश पाल हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पाने वाले माफिया के वकील खान सौलत हनीफ के घर से 9 एमएम की पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनमें एक आईफोन भी है। कुछ कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। सौलत हनीफ को अपनी कस्टडी में लेकर पुलिस ने छापेमारी की है।

3/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज करने का आदेश 

सौलत हनीफ को आज बुधवार सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पुलिस कस्टडी में रखा गया। पुलिस ने अतीक के वकील को धूमनगंज थाने में रखकर पूछताछ की।  इसके बाद पुलिस खान सौलत हनीफ को नैनी सेंट्रल जेल नहीं ले जाकर पहले सीजीएम कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां धूमनगंज पुलिस ने खान सौलत हनीफ के घर से मिले 9mm पिस्टल व अन्य सामान की बरामदगी की जानकारी दी। खान सौलत हनीफ के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज करने का आदेश कोर्ट ने दिया है।

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े तमाम बिंदुओं पर पूछताछ 

पुलिस की टीम सौलत हनीफ से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की है। अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में भी पूछताछ की और इस बारे में जानकारी मांगी है कि आखिर शाइस्ता कहां छिपी हो सकती है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि सौलत हनीफ से की गई पूछताछ में कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं, जो उमेश पाल मर्डर केस की जांच में बेहद अहम साबित होंगी। पुलिस ने आज सुबह 7:30 बजे सौलत को जेल से बाहर निकाला था। 

साजिश रचने और तस्वीरें शूटर्स को भेजने का आरोप

सौलफ हनीफ पर उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने और तस्वीरें शूटर्स को भेजने का आरोप है। पुलिस जांच में सामने आया कि उमेश पाल की हत्या से ठीक 5 दिन पहले सौलत हनीफ ने अतीक के छोटे बेटे असद को उमेश की 10 अलग-अलग तस्वीरें भेजी थीं। एनकाउंटर के बाद असद के फोन की जांच में यह बात सामने आई थी। यह व्हाट्सएप चैट 19 फरवरी का था। इसके स्क्रीन शॉट भी वायरल हुए थे। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि असद ने इन तस्वीरों को अन्य शूटर्स को वॉट्सऐप पर भेजा था, ताकि वो उमेश पाल को अच्छे से पहचान जाएं।

यह भी पढ़ें- 

"करियर बनाना है, तो कांग्रेस सरकार में संभव नहीं", कर्नाटक में आखिर PM मोदी ने युवाओं से क्यों कही ये बात?

शरद पवार के मन में कौन है-'सुप्रिया सुले या अजीत पवार', NCP का वारिस कौन? प्रफुल्ल पटेल ने किया खुलासा