प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा उपचुनाव का नतीजा औपचारिक तौर पर घोषित हो गया है। बीजेपी के दीपक पटेल निर्वाचित घोषित किए गए हैं। दीपक पटेल ने बीजेपी की जीत की हैट्रिक लगाई है। बीजेपी के दीपक पटेल ने समाजवादी पार्टी के मुजतबा सिद्दीकी को 11305 वोटो से हराया है। बीजेपी के दीपक पटेल को 78289 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के मुजतबा सिद्दीकी को 66984 वोट मिले हैं।
बसपा से जितेंद्र सिंह रहे तीसरे नंबर पर
बसपा के जितेंद्र सिंह 20342 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। आजाद समाज पार्टी के शाहिद खान 4449 वोट पाकर पांचवें स्थान पर रहे। कांग्रेस के बागी जिला अध्यक्ष सुरेश यादव सिर्फ 1389 वोट पा सके। इस सीट पर नोटा को भी 1145 वोट मिले।
फूलपुर उपचुनाव में कुल 177514 मतदाताओं ने वोट डाले थे।
शुरू से फूलपुर में आगे चल रही थी बीजेपी
फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए मतगणना के बीच भाजपा प्रत्याशी शुरू से ही आगे चल रहे थे। भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को 75496, जबकि सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी को 64235 वोट मिले हैं। इस तरह से भाजपा प्रत्याशी अभी सपा प्रत्याशी से 11161 वोट से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी फूलपुर उपचुनाव की मतगणना से जुड़ी अपडेट देखी जा सकती है।
यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती की जा रही है। जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ उनमें, मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटें शामिल हैं। इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। वहीं आज सुबह 8 बजे से ही सभी 9 सीटों पर मतगणना जारी है।
यह भी पढ़ें-
UP by Poll: चुनाव के नतीजे तय करेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का राष्ट्रीय कद, सबकी टिकीं निगाहें
Video: महाराष्ट्र और झारखंड में रुझानों के बीच भाजपा मुख्यालय में छानी जा रही जलेबी