A
Hindi News उत्तर प्रदेश टाटा नमक के नाम पर लोगों को लगा रहे थे चूना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

टाटा नमक के नाम पर लोगों को लगा रहे थे चूना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी बाजार से नकली नमक खरीदकर उन्हें टाटा नमक के नकली रैपर में भरकर बेच देते थे। इससे उन्हें कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता था।

टाटा नमक की नकली थैलियों में बेच रहे थे नमक- India TV Hindi Image Source : TWITTER टाटा नमक की नकली थैलियों में बेच रहे थे नमक

नोएडा: आजकल लोग बड़ी नामी गिरामी कंपनियों के नाम पर उनके नकली उत्पाद बनाकर खूब बेच रहे हैं। ग्राहक उन कंपनियों के भरोसे उस सामान को खरीद भी रहे हैं। लोगों को लगता है कि वो किसी बढ़िया कंपनी का उत्पाद खरीदकर घर लाए हैं लेकिन असल में उन्हें ठगा जाता है। ऐसा ही काम करने वाले 2 लोगों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों टाटा कम्पनी का रैपर लगाकर नकली नमक बेचते थे। इन दोनों को थाना सेक्टर 63 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 1575 किलो नकली नमक बरामद किया है।

1500 किलो से ज्यादा नमक बरामद 

थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस ने टाटा कम्पनी का रैपर लगाकर नकली नमक बेचने वाले 2 अभियुक्त 1.इकरार अंसारी पुत्र कादिर अंसारी निवासी मालिक राजा किराना स्टोर चोटपुर कॉलोनी, बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा 2.शाहदाब पुत्र खालिद निवासी मालिक चौधरी डेरी, चोटपुर कॉलोनी, बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा को घटना स्थल चोटपुर कॉलोनी बहलोलपुर, चौकी क्षेत्र, बहलोलपुर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 1575 किलो नकली नमक बरामद किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 पर मु0अ0सं0 86/2023 धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट पंजीकृत किया गया है।

टाटा कंपनी ने की थी शिकायत 

पुलिस के मुताबिक मनीष, जिंदल फील्ड ऑफिसर व चंद्रशेखर, फील्ड मैनेजर कम्पनी टाटा सेमिगा लीगल टाटा कंजयूमर प्रोडक्ट ने थाना सेक्टर-63 पर आकर सूचना दी कि बहलोलपुर में टाटा कम्पनी का रैपर लगाकर नकली नमक बेचा जा रहा है, जिस पर थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों ने पूछने पर बताया कि हम लोग नकली नमक खरीदकर, टाटा कम्पनी का रेपर लगाकर टाटा कम्पनी द्वारा लिये जा रहे रेट में बेच देते हैं, जिससे हमें अधिक लाभ होता है।