A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी में खाने के लिए 'मोर और मोरनी' का शिकार, बहराइच में हाफिज अली गिरफ्तार

यूपी में खाने के लिए 'मोर और मोरनी' का शिकार, बहराइच में हाफिज अली गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में खाने के लिए 'मोर और मोरनी' का शिकार करने की खबर सामने आई है। मोर और मोरनी के शिकार के आरोप में पुलिस ने हाफिज अली नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।

बहराइच में मोर-मोरनी का शिकार।- India TV Hindi Image Source : PEXELS बहराइच में मोर-मोरनी का शिकार। (सांकेतिक फोटो)

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले में खाने के लिए मोर और मोरनी का शिकार किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। वन विभाग की ओर से मोर और मोरनी के शिकार की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद जांच पड़ताल कर के आरोपी पकड़ा गया है। आरोपी का नाम हाफिज अली है और उसने बताया है कि उसने   मारकर खाने की नीयत से उसने उनका शिकार किया था।

गन्ने के खेत में मृत मिले मोर और मोरनी

दरअसल, मंगलवार को वन विभाग को मोर और मोरनी के शिकार की सूचना मिली थी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी और पुलिस की टीम रामगांव थाना क्षेत्र के मुकेरिया गांव गए। यहां गन्ने के खेत में मोर और मोरनी को मृत पाया गया। इसके साथ ही शव के पास 60 साल का हाफिज अली भी मिला जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

मार के खाना चाहता था

जब पुलिस ने आरोपी हाफिज अली से पूछताछ की तो उसने जाल बिछाकर मोर और मोरनी को पकड़ने की बात कबूल की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी हाफिज ने बताया है कि उसने मोर और मोरनी का शिकार मारकर खाने की नीयत से किया था। पुलिस ने आगे ये भी कहा है कि मोर और मोरनी की मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम हो सकेगी।

पोस्टमार्टम के लिए पैनल गठित

पुलिस के मुताबिक, मोर और मोरनी के पोस्टमार्टम के लिए तीन पशु चिकित्सकों का पैनल बनाया गया है। पैनल बुधवार को मृत मोर के जोड़े का पोस्टमार्टम करेगा। वहीं, पुलिस ने आरोपी हाफिज अली के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे बुधवार को रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- लखनऊ में दिल दहलाने वाली वारदात: होटल में 5 लोगों की हत्या, शख्स ने मां और बहनों का किया कत्ल

कन्नौज में खुद को जिंदा घोषित करने के लिए डीएम के पास पहुंचा बुजुर्ग, 8 साल से लगा रहा अधिकारियों का चक्कर