A
Hindi News उत्तर प्रदेश रामलला के दर्शन के लिए शुरू हुई नई सुविधा, इससे खत्म होगी अयोध्या वालों की दुविधा

रामलला के दर्शन के लिए शुरू हुई नई सुविधा, इससे खत्म होगी अयोध्या वालों की दुविधा

अयोध्या के लोगों के लिए राम मंदिर ट्रस्ट एक नई सुविधा शुरू करने जा रही है, माना जा रहा कि इससे लोगों की दुविधाए कम हो जाएंगी।

रामलला- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO रामलला

अयोध्या: रामलला के दर्शन करने वाले अयोध्या के लोगों की सुविधा के लिए अब एक नई सुविधा शुरू होने जा रही है। इससे अब लोगों की समस्या कम हो जाएगी। अयोध्या के लोगों की सुविधा के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पास व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। इसकी जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने एक प्रेस नोट जारी कर दी है।

ऐसे बनेगा पास

प्रेस रिलीज में कहा गया कि अयोध्या के संत महात्मा या लोग, जो श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला के रोजाना दर्शन करना चाहते हैं, वे सभी संत महापुरुष एवं श्रद्धालुजन राम कचहरी आश्रम रामकोट में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कैम्प ऑफिस जाकर या फिर रामपथ पर बिरला धर्मशाला के सामने स्थित तीर्थ यात्री सेवा केंद्र आकर अपना आधार कार्ड दिखाकर फॉर्म भरकर आवेदन करके नित्य दर्शन का अनुमति पत्र सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बनवा सकते हैं।

अकेले करना होगा दर्शन

आगे कहा गया कि सुरक्षा संबंधी सभी विधिनिषेध जो आज लागू हैं, उनका पालन करना होगा, जैसे मोबाइल फोन अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे, अपने साथ पूजा सामग्री प्रसाद मिष्ठान दीपक बाती धूपबत्ती अगरबत्ती आदि लेकर प्रवेश नहीं होगा,आज भी यही व्यवस्था है,जिनके पास अनुमति पत्र है, केवल वही संत महापुरुष या फिर भक्तजन अकेले नित्य दर्शन को जाएंगे। मंदिर में गेट डी-1 से ही प्रवेश होगा, एक बार बनाया गया अनुमति पत्र 6 माह तक ही मान्य होगा। 6 महीने के बाद उसे रेन्यू कराया जा सकेगा।

दी गई ये चेतावनी

आगे लोगों को चेताया गया कि यदि पाया गया कि नित्य दर्शन के नाम पर लिया गया अनुमति पत्र से एक महीने में एक या दो बार ही आते हैं तो पास रद्द किया जा सकता है। अपना प्रवेश पत्र नित्य दर्शन के समय पुलिस चेकिंग बूथ  पर दिखाना होगा।

ये भी पढ़ें:

कानपुर में लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, लोगों से नदी के किनारे का इलाका खाली कराया गया
ऑफिस में शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने दी अपनी जान, मामले पर अब एक्सिस बैंक ने दी ये सफाई