मऊ: एक लंबे इंतजार के बाद मंगलवार 5 मार्च को सुभासपा के प्रमुख ओपी राजभर को मंत्री बना दिया गया। मंत्री पद ग्रहण करने के बाद राजभर बुधवार को कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। इसी क्रम में ओपी राजभर मऊ जिले में पासी एवं शोषित वंचित समाज जागरण सम्मेलन नामक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।
सीएम योगी खुद बैठकर मुझे शपथ दिला रहे थे
इस दौरान उन्होंने खुद की तुलना सीएम योगी आदित्यनाथ से कर दी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने बोला था या नहीं कि मंत्री बनेंगे। मैंने एकदम ललकार कर कहा था कि मंत्री बनेंगे और फिर बनकर दिखा भी दिया। आप लोगों ने देखा ही होगा कि खुद सीएम योगी बैठकर मुझे शपथ दिला रहे थे। आज जो पॉवर सीएम योगी के पास है, वही पॉवर मेरे पास भी है।"
अब किसी से दबने की जरुरत नहीं
ओपी राजभर ने कहा कि अब किसी से दबने की जरुरत नहीं है। आपको किसी भी थाने पर थोड़ी सी दिक्कत है तो वहां जाओ। इस दौरान आप सफ़ेद नहीं बल्कि पीला गमछा ओढ़कर जाना। बाजार में 20-25 रुपए का मिलेगा। जब आप पीला गमछा लगाकर थाने में जाओगे तो पुलिस वालों को आपकी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर का चेहरा दिखाई देगा। यह पॉवर है और वहां जाकर बता देना कि मंत्रीजी ने भेजा है।
'मैं शोले फिल्म का गब्बर सिंह हूं'
इसके बाद वहां थाने में दरोगा के पास इतनी पॉवर तो है नहीं जो मंत्रीजी को फ़ोन करके पूछ सकें कि आपने भेजा है कि नहीं। एसपी-डीएम और डीजी को भी इतनी पॉवर नहीं है कि मुझे फ़ोन कर सके और पूछ सके कि आपने किसी को भेजा है कि नहीं। आज मैं जिस मुकाम पर पहुंच गया हूं, वहां मैं शोले फिल्म का गब्बर सिंह हूं।