आगरा: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भाजपा नेता की हत्या के लिए बदमाशों को हथियार मुहैया कराए थे। साथ ही आरोपी खुद भी मौके पर मौजूद था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कृष्णा उर्फ करतार आगरा के सदर क्षेत्र में अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था। आरोपी पर भरतपुर (राजस्थान) में सात मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया गया है।
12 जुलाई को हुई हत्या
राजस्थान एसटीएफ की टीम ने उसे बुधवार की रात में गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी एसटीएफ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। भरतपुर (राजस्थान) के हलैना थाना क्षेत्र में अमोली टोल प्लाजा के पास पुलिस अभिरक्षा में भाजपा नेता कुलदीप उर्फ कुमरदीप जगीना की आरोपियों ने हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में भरतपुर के चिकसाना स्थित हथैनी निवासी कृष्णा उर्फ करतार ने बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराये थे। हत्या के मामले में वह भी आरोपी था।
प्रमिका के साथ आगरा में था आरोपी
सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि भरतपुर पुलिस ने आरोपी कृष्णा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, एक कार, दो आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। साथ ही आरोपी के खिलाफ थाना सदर में आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह आगरा में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ आगरा में रह रहा था।
(इनपुट: भाषा)
यह भी पढ़ें-
माता-पिता के साथ सो रही 3 साल की बच्ची को सांप ने काटा, हुई मौत; नोएडा के पॉश सेक्टर की घटना
जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को किया ढेर, दो दिन चली मुठभेड़