नए साल से पहले पुलिस सड़कों पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान पुलिस को एक ड्राइवर मिला दो कि शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। जब पुलिस ने ब्रीथ अल्कोहल एनालाइजर का प्रयोग किया तो ड्राइवर भयंकर नशे में मिला। हालांकि, ड्राइवर पुलिस से निवेदन करता दिखा कि उसने बहुत कम शराब पी है।
साहब इत्ती सी पी है- ड्राइवर
दरअसल, कन्नौज में नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात प्रभारी का चेकिंग अभियान चला। ऐसे में नशे में गाड़ी चलाते एक ड्राइवर पकड़ा गया। हालांकि, ड्राइवर का कबुलनामा देखकर आपको हंसी आ जाएगा। ब्रीथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर ड्राइवर में शराब की मात्रा पाई गई। हालांकि, ड्राइवर ने पुलिस से कहा कि साहब इत्ती सी पी है।
कितना पिये मिला ड्राइवर?
पुलिस ने जब ब्रीथ एनालाइजर मशीन का प्रयोग किया और ड्राइवर का टेस्ट किया तो उसकी एल्कोहल रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद जब पुलिस ने ड्राइवर से शराब के सेवन का पूछा तो वह बहाने बनाने लगा। पुलिस ने कहा कि आपने भी पी रखी है। ड्राइवर ने कहा कि अभी नहीं 2 से 3 घंटे पहले थोड़ी सी पी थी। पुलिस ने बताया कि मशीन पर उसकी एल्कोहल रिपोर्ट 62.8 एमजी है जो कि छोटा-मोटा नहीं बल्कि कायदे से पीने में आता है। ड्राइवर पुलिस के सामने कहा कि इत्ती सी पी थी साहब आपसे झूठ नहीं बोलूंगा।
कैसे काम करता है ब्रीथ एनालाइजर?
कन्नौज के हरदोई मोड़ पर सोमवार को देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया है। चेकिंग अभियान के दौरान बहुत से ऐसे लोग भी मिले जिन्होंने बिल्कुल भी शराब नहीं पी थी। पुलिस ने उन लोगों की तारीफ भी की। पुलिस ने लोगों को ब्रीथ एनालाइजर मशीन के बारे में भी समझाया। पुलिस ने बताया है कि ये मशीन सांसों का परीक्षण करता है और इसमें लोगों की तस्वीर भी आ जाती है। 100 ml रक्त में अगर अल्कोहल होता है तो ये MG में आता है। अगर ये 30 MG से ऊपर हो तो चालान लग सकता है। (रिपोर्ट: सुरजीत कुशवाहा)
ये भी पढ़ें- चारबाग प्लेटफॉर्म पर सोते यात्रियों के बीच किया गया पानी का छिड़काव, अब रेलवे का आया इस पर जवाब
Mahakumbh के लिए चलेंगी 3 हजार स्पेशल ट्रेनें, इतने दिन पहले मिलेगा टिकट; और क्या-क्या सुविधाएं दे रहा रेलवे