A
Hindi News उत्तर प्रदेश नोएडा में ट्रैफिक कंट्रोल नहीं कर पाने के कारण DCP के खिलाफ कार्रवाई, ACP समेत 3 पुलिस अधिकारियों को नोटिस

नोएडा में ट्रैफिक कंट्रोल नहीं कर पाने के कारण DCP के खिलाफ कार्रवाई, ACP समेत 3 पुलिस अधिकारियों को नोटिस

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रही सीपीएचआई और पीएमईसी इंडिया 2024 प्रदर्शनी के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन में खामियों के बाद बुधवार को नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक को पद से हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस लाइन से अटैच किया गया है।

IPS यमुना प्रसाद की फाइल फोटो- India TV Hindi Image Source : UPPOLICE.GOV.IN IPS यमुना प्रसाद की फाइल फोटो

नोएडाः ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रही सीपीएचआई और पीएमईसी इंडिया 2024 प्रदर्शनी के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन में खामियों के बाद बुधवार को नोएडा डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद को हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस लाइन से अटैच किया गया है। यमुना प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई ट्रैफिक को संभालने में लापरवाही और प्रोटोकॉल का पालन सही तरह से नहीं कर पाने के कारण की गई है।  

इन पुलिस अधिकारियों को जारी किया गया नोटिस

गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की तरफ से ट्रैफिक डीसीपी ट्रांसफर का आदेश ट्रैफिक को संभालने में लापरवाही, प्रोटोकॉल का पालन करने में विफलता और फार्मास्युटिकल ट्रेड शो के दौरान खराब समन्वय के कारण दिया गया। इसके अलावा, ट्रैफिक कुप्रबंधन में उनकी भूमिका के लिए ग्रेटर नोएडा एसीपी (यातायात) पवन कुमार, यातायात निरीक्षक प्रफुल्ल श्रीवास्तव और नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन के प्रभारी विपिन कुमार को भी लापरवाही बरतने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। संजय कुमार बिश्नोई ग्रेटर नोएडा एसीपी ट्रैफिक पद पर तैनात किया गया है।

ट्रैफिक व्यवस्थाएं खराब होने पर हुई कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि ट्रेड शो और सीपीएचआई और पीएमईसी इंडिया 2024 प्रदर्शनी में आने वालों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक व्यवस्थाएं चरमरा गईं। हमने सभी व्यवस्थाएं की हैं और किसी भी भीड़ को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। एक्सपो मार्ट की पार्किंग भी लगभग फुल हो चुकी थी। पिक एंड ड्रॉप, टैक्सियों और पीक ऑवर ट्रैफिक के कारण स्थिति खराब हो गई थी। आरोप है कि डीसीपी ट्रैफिक का रिस्पॉन्स अच्छा नहीं था। 

रोड जाम में फंस गए थे लोग

बता दें कि एक्सपो मार्ट में ट्रेड शो, सीपीएचआई और पीएमईसी इंडिया 2024 प्रदर्शनी 29 नवंबर तक चलेगी। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे सहित आसपास की सड़कों पर भीड़भाड़ के कारण यात्रियों की शिकायतें बढ़ गई थी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा है कि यात्रियों को लंबे समय तक जाम में फंसना पड़ा था।