नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सोमवार को पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को बचाने के लिए गहरे नाले में छलांग लगा दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर का नाम सोहनवीर सिंह है और वह कॉल पर सूचना मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शख्स को नाले में बहता देख सोहनवीर सिंह ने तुरंत छलांग लगा दी और शख्स की जान बचा ली।
फेज 2 में तैनात हैं दारोगा सोहनवीर सिंह
पुलिस ने बताया कि उपनिरीक्षक सोहनवीर सिंह फेज 2 पुलिस से संबद्ध हैं और स्थानीय पंचशील चौकी के प्रभारी हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशे की हालत शहीद भगत सिंह रोड के पास गहरे और गंदे नाले में गिर गया है। उन्होंने बताया कि कॉल पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए सब-इंस्पेक्टर सोहनवीर सिंह, सब-इंस्पेक्टर (ट्रेनी) नवनीत कुमार और हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
तेज बहाव वाले नाले में फंस गया था शख्स
अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि व्यक्ति नाले के तेज बहाव वाले गंदे पानी में बह गया है। वह नाले के किनारे से काफी दूर बाहर आने के लिए संघर्ष कर रहा था। शख्स को बचाने के लिए नाले में उतरना जरूरी था और सोहनवीर सिंह ने तुरंत यह कदम उठा लिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘असाधारण बहादुरी का परिचय देते हुए सिंह नाले में कूद गए और उस व्यक्ति को बचा लिया।’
शख्स को अस्पातल में भर्ती कराया गया
पुलिस के अनुसार, व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सोहनवीर सिंह रस्सी के सहारे नाले में कूदते और शख्स को बचाते नजर आ रहे हैं। सोहनवीर सिंह द्वारा शख्स को बचाने का वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।