A
Hindi News उत्तर प्रदेश अतुल सुभाष सुसाइड केस से जुड़ी बड़ी खबर, निकिता सिंघानिया ने हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी, की ये मांग

अतुल सुभाष सुसाइड केस से जुड़ी बड़ी खबर, निकिता सिंघानिया ने हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी, की ये मांग

अतुल सुभाष सुसाइड केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए निकिता सिंघानिया और उसके परिजनों ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। इस अर्जी पर सुनवाई अगले सप्ताह हो सकती है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट- India TV Hindi Image Source : FILE-PTI इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज: इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में आरोपी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार के दूसरे सदस्यों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जानकारी के अनुसार, अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और ससुर सुशील सिंघानिया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है।

मंगलवार या बुधवार को हो सकती है सुनवाई

इस अग्रिम जमानत याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में कल शुक्रवार को दाखिल हुई है। हाईकोर्ट में इस अर्जी पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई हो सकती है। याचिका में आरोपियों ने गिरफ्तारी से राहत की मांग की है। 

निकिता सिंघानिया के घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस

इससे पहले कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने 13 दिसंबर को अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के जौनपुर स्थित आवास के बाहर नोटिस चिपकाया था। नोटिस में लिखा है कि तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आपसे पूछताछ करने की जरुरत है। आपको 3 दिनों के भीतर बेंगलुरु में जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया जाता है। वहीं, बेंगलुरू पुलिस ने जौनपुर कोर्ट में जाकर मुकदमें से संबंधित जानकारी भी हासिल की। 

घटनाक्रम के बाद अतुल सुभाष के ससुराल वाले कहीं भाग गए हैं। रात में घर से फरार समय का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में निकिता की मां और भाई को बाइक से भागते देखा गया था। अतुल के परिजनों ने बेंगलुरू में निकिता और उसके परिवार पर सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। 

अतुल सुभाष ने निकिता और उसके परिवार को ठहराया था जिम्मेदार

बता दें कि अभी हाल में ही अतुल ने सुसाइड कर लिया था और सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक न्यायाधीश ने मामले को निपटाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। इस मामले पर निकिता के परिवार के सदस्यों ने कहा था कि उन्हें अतुल की मौत का अफसोस है लेकिन जो हुआ उसके लिए वे दोषी नहीं हैं। हम जल्द ही सभी सबूतों के साथ सामने आएंगे। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है।