A
Hindi News उत्तर प्रदेश मिल्कीपुर उपचुनाव: अखिलेश यादव का आरोप- पुलिस कर रही वोटर्स की आईडी कार्ड की जांच, SSP का आया जवाब

मिल्कीपुर उपचुनाव: अखिलेश यादव का आरोप- पुलिस कर रही वोटर्स की आईडी कार्ड की जांच, SSP का आया जवाब

मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा ने बीजेपी और प्रशान पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। सपा का आरोप है कि उसके एजेंट को बूथ से भगाया जा रहा है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव - India TV Hindi Image Source : ANI सपा प्रमुख अखिलेश यादव

लखनऊ/अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने प्रशासन पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रही है। अखिलेश यादव ने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें कुछ पुलिस और मतदाता दिखाई दे रहे हैं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी को मतदाता का पहचान पत्र चेक करते देखा जा रहा है। 

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से इसमें शामिल लोगों को हटाने के लिए कार्रवाई की मांग की। सपा नेता ने कहा कि चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए। 

अयोध्या पुलिस ने आरोपों का किया खंडन

वहीं, अखिलेश यादव की तरफ से लगाए गए आरोपों को पुलिस ने खारिज किया है। अयोध्या के एसएसपी राजकरन नय्यर ने बयान जारी कर कहा कि कुछ राजनैतिक दलों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है। अयोध्या पुलिस उक्त आरोपों का खंडन करती है। 

सपा सांसद ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

 

वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनावों को 'प्रभावित' कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्रों से भगाया जा रहा है।

सपा ने प्रशासन और बीजेपी पर लगाया आरोप

 इससे पहले समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 111, 126, एवं 127 पर प्रशासन और भाजपा नेताओं द्वारा बूथ कैप्चर कर के फर्जी मतदान कराया जा रहा है। एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 131 पर भाजपा नेता द्वारा वोटरों को भगाकर खुद किया जा रहा फर्जी मतदान। मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 41, 42, 43 एवं 44 पर भाजपा नेताओं एवं प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा फर्जी मतदान।

इस वजह से हो रहा उपचुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह शुरू हुआ। फैजाबाद (अयोध्या) से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा सीट खाली करने के बाद यहां पर उपचुनाव हो रहा है। अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित इस सीट पर 370,829 मतदाता चुनावी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभानु पासवान के बीच होने की उम्मीद है।