A
Hindi News उत्तर प्रदेश साहिल करता था सूखा नशा, उकसाती थी मुस्कान, मेरठ के सौरभ मर्डर केस में हुआ नया खुलासा

साहिल करता था सूखा नशा, उकसाती थी मुस्कान, मेरठ के सौरभ मर्डर केस में हुआ नया खुलासा

साहिल और मुस्कार के प्यार की जानकारी सौरभ को थी। इसलिए उसने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की थी। बाद में घरवालों के समझाने पर वो साथ रहने लगे।

मुस्कान की फाइल फोटो- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मुस्कान की फाइल फोटो

मेरठः यूपी के मेरठ में सौरभ मर्डर केस में गिरफ्तार मुस्कान और साहिल शुक्ला को नया खुलासा हुआ है। इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में एसपी ने कई सारी जानकारी दी। एसपी ने कहा कि मुस्कान का पति सौरभ मर्चेंट नेवी में कब से था, था भी या सिर्फ टेस्ट दिया था. सब वेरिफाई कर रहे हैं। 

साहिल करता था सूखा नशा

एसपी ने बताया कि साहिल 2021 तक सूखा नशा करता था। पूछताछ में उसने बताया फिर छोड़ दिया था। मुस्कान उसे उकसाती थी। मुस्कान ने अपनी माँ और भाई की फर्जी स्नैपचैट की आईडी बनाई थी। वह कहती थी कि मेरे घरवाले कहते हैं शादी कर लो। साहिल प्रेतात्माओं और अंधविश्वास में विश्वास करता था। वह मां के मरने के बाद आध्यत्म में बहुत ज्यादा आ गया था। शिव, साधना जैसी तस्वीरे उसने खुद बनाई थी।

डॉक्टर से एनजीटी की दवा पता की

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ने सौरभ को पूरी पूरी प्लानिंग करके मारा है। दोनों एक दूसरे पर आरोप डाल रहे हैं। तंत्र मंत्र का नाम इसलिए ले रहे हैं ताकि खुद को कानून बचा सकें। दोनों ने नवंबर से प्लान किया, सोचा मारकर कहां गाड़ेंगे। फिर 25 फरवरी को जन्मदिन था। मुस्कान को पता लगा कि सौरभ 23 फरवरी को आ रहा है। उसके साथ शराब पीने  प्लान किया। डॉक्टर से एनजीटी की दवाई पता करके ड्रिंक में मिलाया। लेकिन सौरभ ने नहीं पी। फिर 4 मार्च को दवाई मिलाकर दी खाने में। सौरभ खाना खाकर सो गया फिर मारा। 

Image Source : india tvमुस्कान की फाइल फोटो

पूछताछ में मुस्कान ने दी ये जानकारी

पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि सौरभ की फाइनेंशियल स्थिति ठीक नही थी। 2016 में ये कहकर शादी की थी वह मर्चेंट नेवी में है। 6 महीने वो दुबई में रह। फिर नहीं गया तो शक हुआ कि वो मर्चेंट नेवी में है या नहीं। फिर वो लंदन चला गया। इस बीच साहिल जो 8वीं क्लास तक मुस्कान के साथ पढ़ता था, उसने अकेलापन दूर किया।

Image Source : india tvमुस्कान की फाइल फोटो

परिवार ने कहा दोनों को मिले फांसी

मृतक सौरभ के बड़े भाई बबलू का कहना है सौरभ 2016 में मर्चेंट नेवी दुबई में था। मुस्कान ने उसको तंग कर करके बुला लिया। एक महीने में वापस फिर उसने ट्रेनिंग ली, बाद में उसे कई अफेयर के बारे में पता लगा। 2021 में पता लगा मुस्कान का संबंध साहिल से है। उसने तलाक की अर्जी दी। फिर वो लंदन में किसी कंपनी में काम करने लगा। बबलू ने कहा कि मुस्कान गंदी औरत थी। दोनों को फांसी मिलनी चाहिए।