A
Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठ मर्डर केसः जिस कैब से मुस्कान-साहिल हिमाचल गए थे उसके ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा

मेरठ मर्डर केसः जिस कैब से मुस्कान-साहिल हिमाचल गए थे उसके ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा

मेरठ में सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। जिस कैब से मुस्कान और साहिल हिमाचल गए थे उसके ड्राइवर ने मीडिया के सामने आकर कई सारी बातें बताई हैं।

पुलिस हिरासत में साहिल और मुस्कान- India TV Hindi Image Source : PTI पुलिस हिरासत में साहिल और मुस्कान

मेरठ: पति सौरभ का मर्डर करने के बाद 4 मार्च की शाम 7 बजे मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए निकल पड़े। 4 मार्च की सुबह 10 बजे इन्होंने एक कैब बुक की थी। उसी दिन शाम को 7 बजे थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र स्थित काशी की डेरी से मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए। जिस कैब से हिमाचल घूमने गये थे, उस कैब के ड्राइवर अजब सिंह ने कई खुलासे किए हैं। अजब सिंह ने कहा कि उनका व्यवहार सामान्य था। दोनों टैक्सी में बहुत कम बातें करते थे।

साहिल रोज पीता था शराब

कैब ड्राइवर ने बताया कि चोटी वाला साहिल रोज नशे के लिए शराब की 1-2 बोलत कमरे में लेकर जाता था। टूर के दौरान उन्होंने मुस्कान को शराब पीते हुए नहीं देखा। जबकि उसने यूपी में मेरठ की सीमा के अंदर शामली से तीन बीयर खरीदी थी। इन बीयर को मुस्कान ने पिया, तब लगा कि वह भी नशे की आदी है। 

नींद आने पर साहिल की गोद में सोती थी मुस्कान

कैब ड्राइवर ने बताया कि 10 दिन की बुकिंग थी। 4 मार्च में गये थे लेकिन 17 की शाम वापस लौटे। पूरे टूर में कैब के अंदर साहिल और मुस्कान कम बात करते थे। मुस्कान को जब नींद आती थी तो वह साहिल की गोद में सिर रख लेती। मुस्कान ने फोन पर दो बार मम्मी कह कर बात की थी। कैब ड्राइवर को जरा भी आभास नहीं था कि इन दोनों ने सौरभ की हत्या को अंजाम दिया है।

हिमाचल से आते ही गिरफ्तार हुए साहिल और मुस्कान

बता दें कि मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्होंने शव को कई टुकड़ों में काट दिया और उसे ड्रम में बंद करके सीमेंट और रेत से सील कर दिया। इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। पुलिस ने शव बरामद कर 18 मार्च को दोनों को वापस आने पर गिरफ्तार कर लिया।