A
Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठ हत्याकांड: कसोल के एक होटल में ठहरे थे मुस्कान और साहिल, 6 दिनों तक कमरे में रहे बंद

मेरठ हत्याकांड: कसोल के एक होटल में ठहरे थे मुस्कान और साहिल, 6 दिनों तक कमरे में रहे बंद

सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल कसोल के एक होटल में छह दिनों तक रुके थे। दोनों ने खुद को पति पत्नी बताया था। होटल के मैनेजर ने दोनों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जानें क्या कहा?

सौरभ की हत्या के आरोपी मुस्कान और साहिल- India TV Hindi Image Source : PTI सौरभ की हत्या के आरोपी मुस्कान और साहिल

मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुस्कान ने अपने पति सौरभ को प्रेमी साहिल के साथ मिलकर खौफनाक मौत दी थी। पति सौरभ भारद्वाज की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ छह दिनों तक हिमाचल प्रदेश के कसोल में रही। होटल में कमरा बुक करने से पहले दोनों ने रजिस्टर में खुद को पति पत्नी बताया था। दोनों ने 10 मार्च को होटल का एक कमरा लिया था और उसमें 16 मार्च तक यानी छह दिनों तक रुके थे। 

होटल संचालक ने किया बड़ा खुलासा

कसोल में उस होटल के संचालक अमन कुमार ने शनिवार को पीटीआई को बताया कि दोनों कैब से आए थे और उनका ड्राइवर भी उनके साथ था। अमन कुमार ने बताया कि पर्यटक कसोल में नई जगहें देखने और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आते हैं। लेकिन यह जोड़ा छह दिनों तक पूरा दिन अपने कमरा नंबर 203 में रहा और दिन में केवल एक बार ही बाहर निकला और कार से कहीं जाकर फिर वापस आ जाता। 

होटल संचालक ने कहा, "दोनों किसी से नहीं मिलते थे। उन्होंने होटल के कर्मचारियों को कमरा तक साफ करने नहीं दिया और कर्मचारियों से भी बहुत कम ही बातचीत की।" उन्होंने कहा कि चेकआउट के दौरान, जोड़े ने उन्हें बताया कि वे मनाली से आए हैं और वापस उत्तर प्रदेश जाएंगे। दोनों 10 मार्च को आए थे और छह दिन तक रहे और 16 मार्च को चले गए। 

पति की हत्या के बाद कसोल पहुंची थी मुस्कान

मेरठ के रहने वाले सौरभ राजपूत की कथित तौर पर उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने 4 मार्च को चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और उसके शव को टुकड़ों में काटकर सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर सील कर दिया था। उसके बाद दोनों प्रेमी युगल हिमाचल प्रदेश चले गए थे और 17 मार्च को मेरठ लौटे थे।