A
Hindi News उत्तर प्रदेश मऊ में दो बाइक की टक्कर के बाद चाकूबाजी, दो गुटों में झड़प, पथराव में सीओ घायल

मऊ में दो बाइक की टक्कर के बाद चाकूबाजी, दो गुटों में झड़प, पथराव में सीओ घायल

इस दौरान मौके पर शांति बहाली के लिए पुलिस पहुंची। लेकिन भीड़ की तरफ से किए जा रहे पथराव में सीओ कोतवाल भी घायल हो गए।

मऊ में दो बाइक की टक्कर के बाद चाकूबाजी, दो गुटों में झड़प,- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मऊ में दो बाइक की टक्कर के बाद चाकूबाजी, दो गुटों में झड़प,

मऊ: मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में दो बाइक की टक्कर के बाद हुए विवाद ने एक बड़ी घटना का रूप ले लिया। दो बाइकों की टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ा कि चाकूबाजी की घटना हो गई। चाकूबाजी में दो युवकों के घायल होने की खबर है। इसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर पथराव हुआ। इस दौरान मौके पर शांति बहाली के लिए पुलिस पहुंची। लेकिन भीड़ की तरफ से किए जा रहे पथराव में सीओ कोतवाल भी घायल हो गए। 

उग्र भीड़ ने किया पथराव

वहीं चाकूबाजी की घटना में घायल युवक सुक्खू  राजभर को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए किया गया रेफर किया गया है। चाकूबाजी की घटना के बाद उग्र भीड़ द्वारा जमकर पथराव किया गया। पथराव में पुलिस की गाड़ियों के शीशे टूट गए। वहीं उग्र भीड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी निशाना बनाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की खिड़की के शीशे भी पथराव में टूट गए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

दो बाइक की टक्कर के बाद विवाद

मऊ के एएसपी महेश सिंह अत्री ने कहा, दो बाइक की टक्कर के बाद आपस में विवाद शुरू हो गया। झड़प में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों ने वहां भी पथराव किया। इसके बाद जब पथराव मौके से हटाया गया तो उनमें से कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हमने लोगों से बात की, उन्होंने कहा कि वे सड़क खाली कर रहे हैं। शिकायत के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पथराव में सीओ घोसी और एसएचओ घोसी को चोटें आईं। 2-3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।