मथुरा: यूपी की सबसे चर्चित सीटों में शुमार मथुरा में वोटों की गिनती जारी है। यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है। बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी को एक बार फिर से टिकट दिया है। आज यह साफ हो जाएगा कि हेमा मालिनी जीत का हैट्रिक लगा पाती हैं या नहीं। उन्होंने 2014 और 2019 में लगभग 3 लाख वोटों के अंतर से यह सीट जीती थी। मथुरा में इंडिया गठबंधन की तरफ से मुकेश धनगर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने मुकेश पर भरोसा जताया है।
बीजेपी और आरएलडी का गढ़ है मथुरा
मुकेश धनगर यूपी कांग्रेस के महासचिव हैं। वह कांग्रेस से 2003 में जुड़े थे। वह छात्र संगठन से लेकर युवा कांग्रेस में भी कई पदों पर रहे। मुकेश का अपने समाज में काफी दबदबा माना जाता है। मथुरा सीट पर बीजेपी और आरएलडी का दबदबा रहा है। जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी अब बीजेपी के साथ है। इसका फायदा भी बीजेपी को मिलता दिख रहा है।
26 अप्रैल को हुआ था चुनाव
मथुरा में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव हुआ था। एनडीए और इंडिया गठबंधन के सीनियर नेता यहां पर चुनाव प्रचार करने आए थे। इस पर यहां पर पिछली बार की अपेक्षा कम मतदान हुआ था। 2019 के चुनाव में आरएलडी दूसरी नंबर पर थी।