A
Hindi News उत्तर प्रदेश नोएडा में धू-धू कर जलने लगा मकान, पूरे इलाके में मचा हड़कंप; सामने आया ये कारण

नोएडा में धू-धू कर जलने लगा मकान, पूरे इलाके में मचा हड़कंप; सामने आया ये कारण

नोएडा के सेक्टर 26 में स्थित एक मकान में शुक्रवार को भीषण आग लग जाने की वजह से हड़कंप मच गया और आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए।

Noida, Noida Fire, Noida Fire News, Noida Sector 26 Fire- India TV Hindi Image Source : X नोएडा के एक मकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-26 इलाके के एक मकान में तेज धमाके के साथ शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। भीषण आग के बारे में सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन घर का काफी सामान इस भीषण आग की भेंट चढ़ गया।

लोगों ने बाहर भागकर बचाई जान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ था। बताया जा रहा है कि सेक्टर-26 के ए-15 में बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद घर के अंदर मौजूद लोगों ने बाहर भागकर जान बचाई और मकान मालिक ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए CFO प्रदीप चौबे ने बताया कि दोपहर करीब 2.30 बजे घटना की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। चौबे ने बताया कि आग मकान के फ्रंट एलिवेशन के UPVC से बने डिजाइन में लगी थी।

आग में जलकर राख हो गई बाइक

बता दें कि आग फैलते हुए फर्स्ट फ्लोर के दरवाजों में लग गई। अच्छी बात यह रही कि आग घर के अंदर नहीं पहुंची नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। जिस समय आग लगी उस समय तेज आवाज भी आई थी। बताया जा रहा है कि आग को बालकनी तक ही सिमटाकर बुझा दिया गया। आग ग्राउंड और प्रथम तल की बालकनी में लगी थी और वहां खड़ी बाइक भी इसकी चपेट में आ गई थी। आग की वजह से बालकनी में रखा सामान भी जलकर राख हो गया।