A
Hindi News उत्तर प्रदेश नोएडा के सेक्टर 74 में बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, जिंदा जला इलेक्ट्रीशियन

नोएडा के सेक्टर 74 में बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, जिंदा जला इलेक्ट्रीशियन

नोएडा के सेक्टर 74 में निर्माणाधीन लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई। दमकल की 15 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

नोएडा के सेक्टर 74 में बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग- India TV Hindi Image Source : INDIA TV नोएडा के सेक्टर 74 में बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग

नोएडाः नोएडा के सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लगने से एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। दमकल की 15 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बैंक्वेट हॉल में आग देर रात लगी थी। बैंक्वेट हाल बड़ा होने के कारण आग को बुझाने में काफी समय लगा है। आग लगने से काफी नुकसान भी हुआ है।

डीसीपी ने दी ये जानकारी

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे हमें सूचना मिली कि नोएडा सेक्टर 74 के लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में आग लग गई है। सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। डीसीपी ने बताया कि इस घटना में परमिंदर नामक एक इलेक्ट्रीशियन की जलने से मृत्यु हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

बागपत का रहने वाला था मृतक

मृतक इलेक्ट्रीशियन की पहचान परमिंदर (25 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक यूपी के बागपत का रहने वाला था। जब आग लगी तब वह पैनल रूम में सो रहा था। इस संबंध में  परमिंदर के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। डीसीपी ने बताया कि चूंकि बैंक्वेट हॉल लकड़ी से बना है, इसलिए कुछ हिस्से अभी भी सुलग रहे हैं। 

कूलिंग के बाद चलेगा सर्च अभियान

पुलिस के अनुसार, आग को नियंत्रित कर लिया गया है लेकिन आग बुझाने का काम जारी है। कई जगहों से अभी भी धुआं दिखाई दे रहा है। इसे बुझाने के साथ कूलिंग का काम भी जारी है। कूलिंग के बाद पुलिस और फायर सर्विसेज के कर्मचारी सर्च अभियान चलाएंगे। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि हॉल मुख्य रूप से लकड़ी का बना था। इसकी वजह आग तेजी से फैली। आग पर काबू पाने में विभाग को करीब तीन घंटे लग गए। पिछले साल 21 नवंबर को भी इसी बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी।