बुलंदशहर: जिले में थूक लगाकर सब्जी बेचने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने भी घटना का संज्ञान लिया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिफ्तार कर लिया गया है। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने भी इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त आरोपी को पहले भी ऐसी घटना करते हुए पकड़ा जा चुका है।
पुलिस ने वायरल वीडियो पर की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के नगर सब्जी मंडी में एक व्यक्ति का सब्जी का कारोबार है। दिल्ली तक वह सब्जी सप्लाई करता है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में वह अपनी सब्जी पर बार-बार थूकता हुआ नजर आ रहा है। वहीं सब्जी खरीदने गए किसी ग्राहक ने ही इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद शख्स की चारों तरफ आलोचना हो रही है। वहीं पुलिस ने भी वीडियो का संज्ञान लिया है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
पहले भी पकड़ा जा चुका है शख्स
वहीं क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति कई बार थूक लगाकर सब्जी बेचता हुआ पकड़ा जा चुका है। पहले भी उसके थूक लगाने की वीडियो वायरल हो चुकी हैं। पूरी घटना के बारे में सीओ अनूपशहर ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक सब्जी विक्रेता सब्जी पर बार-बार थूक कर सब्जी को दूषित करता हुआ नजर आ रहा है। सब्जी कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सब्जी कारोबारी समीम अनूपशहर का ही रहने वाला है। आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। (इनपुट- वरुण शर्मा)
यह भी पढ़ें-
पंजाब के DGP और गृह मंत्रालय के अधिकारी ने किसान नेता डल्लेवाल से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई बात
कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर को लगी गोली, भागने की फिराक में था आरोपी; मुठभेड़ में हुआ घायल