A
Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरा में भरी पंचायत में बेटे ने अपने पिता के हत्यारे को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े मर्डर से हड़कंप

मथुरा में भरी पंचायत में बेटे ने अपने पिता के हत्यारे को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े मर्डर से हड़कंप

मथुरा के पैगाम गांव में पंचायत के दौरान पूर्व प्रधान के बेटे ने अपने पिता के हत्यारोपी को गोली मारकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मथुरा में भरी पंचायत में बेटे ने बाप के हत्यारे को गोलियों से भूना- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मथुरा में भरी पंचायत में बेटे ने बाप के हत्यारे को गोलियों से भूना

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिन-दहाड़े भरी पंचायत के बीच एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस युवक को आरोपी ने गोली मारी उसने आरोपी को पिता को मार डाला था। आरोपी जेल से बाहर जमानत पर आया था। दिनदहाड़े मर्डर से आक्रोशित लोगो ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके जाम खुलवा लिया। पुलिस ने आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है।

पंचायत के सामने मारी गोली

दरअसल, थाना शेरगढ़ के अंतर्गत आने वाले गांव पैगाम में शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर गांव में हो रही पंचायत के बीच एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार जनवरी में 2022 में ग्राम प्रधान रामवीर की कोकिलावन में परिक्रमा देते वक्त हत्या कर दी गई थी। मर्डर केस में अमोल पुत्र रंजीत मुख्य आरोपी था और अब जेल से आकर गांव में आराम से घूम रहा था। उसी रंजिश की वजह से और अपने पिता का बदला लेने की नीयत से गांव में एक झगड़े को लेकर हो रही पंचायत के बीच बैठे अमोल को रामवीर प्रधान के बेटे कृष्णा ने भरी पंचायत के बीच गोली मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

मृतक अमोल के परिजनों ने इस घटना को होने के बाद छाता के नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम को खुलवाने के लिए मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने मृतक के परिजनों से बात कर जाम खुलवाने का आग्रह किया। मृतक के परिजन अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। 

2022 में हुआ था आरोपी के पिता का मर्डर

 बता दें कि पैगाम में 29 जनवरी 2022 को कोकिलावन रोड पर तीन लोगों ने तत्कालीन ग्राम प्रधान रामवीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अमोल को मुख्य आरोपी बनाया था। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट- एमएस शर्मा