A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी में हिट एंड रन का मामला, BJP नेता के बेटे ने BMW से मारी टक्कर; परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

यूपी में हिट एंड रन का मामला, BJP नेता के बेटे ने BMW से मारी टक्कर; परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

यूपी के बस्ती जिले में एक व्यक्ति की BMW कार से टक्कर के बाद मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बीजेपी नेता के बेटे ने टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया।

BJP नेता के बेटे ने BMW से मारी टक्कर।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV BJP नेता के बेटे ने BMW से मारी टक्कर।

बस्ती: जिले के सदर कोतवाली इलाके में मालवीय रोड पर BMW कार से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। बीजेपी नेता व खैर कॉलेज के प्रबंधन एसईएस मोटर्स के मालिक बब्बू खान के बेटे हनी पर BMW कार से व्यक्ति को कुचलने का आरोप लगा है। वहीं व्यक्ति को कुचलने के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने मालवीय रोड को जाम कर दिया। नाराज परिजनों ने घंटों तक सड़क को जाम करके हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह रोड पर ट्रैफिक बहाल किया।

टक्कर के बाद आरोपी हुआ फरार

आप को बता दें कि शख्स को कार से कुचलने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उस की मौत हो गई। मौके के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर का घेराव कर लिया। वहीं जब दूसरे दिन तक भी पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट नहीं किया तो परिजनों ने मालवीय रोड को जाम कर दिया। सड़क जाम कर परिजनों ने काफी देर हंगामा किया। हालांकि बाद में पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिला कर किसी तरह रोड से जाम को खुलवाया।

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

वहीं मामले की जानकारी देते हुए सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि मालवीय रोड पर एक वाहन दुर्घटना का पता चला था। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भी उसी गांव का बताया जा रहा है जिस गांव का मृतक है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। (इनपुट- कमलेश सिंह)

यह भी पढ़ें- 

TMC के दो विधायकों पर हमला, सैकड़ों लोगों की भीड़ ने रोकी कार; चलाई गोलियां

हावड़ा में भारी पड़ी आतिशबाजी, पटाखों से घर में लगी आग; तीन मासूमों की जिंदा जलकर मौत