A
Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में बाइक एक्सीडेंट से युवक की हुई मौत, स्थानीय लोगों ने किया हंगामा; बुलानी पड़ी पीएसी

अलीगढ़ में बाइक एक्सीडेंट से युवक की हुई मौत, स्थानीय लोगों ने किया हंगामा; बुलानी पड़ी पीएसी

यूपी के अलीगढ़ जिले में बाइक से टक्कर के बाद एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं हंगामे पर काबू पाने के लिए पीएसी भी बुलानी पड़ गई।

युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने किया हंगामा।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने किया हंगामा।

अलीगढ़: जिले में एक्सीडेंट से एक शख्स की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं थी। भीड़ की मांग थी कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। वहीं काफी समझाने के बाद भी जब लोग नहीं मानें तो मौके पर पीएसी को बुलाना पड़ा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं आरोपी बाइक सवार को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

टक्कर के बाद हुई मौत

दरअसल, पूरा मामला गुरुवार की शाम का है। यहां नौशाद नाम के एक शख्स को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। वहीं बाइक की टक्कर के बाद नौशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं थोड़ी ही देर बाद नौशाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद गुस्साए मोहल्ले के लोगों ने बाइक सवार युवक को पकड़ लिया। देखते ही देखते भीड़ बढ़ गई और लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

बुलानी पड़ी पीएसी

पुलिस ने भीड़ को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लेकिन न्याय की मांग कर रही भीड़ का हंगामा जारी रहा। गुस्साए परिजनों के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने जयगंज रोड पर जाम लगा दिया। हंगामा कर रहे लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिये जाने की भी मांग करने लगे। वहीं हंगामे को देखते हुए मौके पर पीएसी बुलानी पड़ी, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक सवार को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- 

लखनऊ की सड़कों पर दिखे सपा के नए पोस्टर, 'बटेंगे तो कटेंगे' का कुछ इस तरह से दिया जवाब

दिवाली पर धुआं-धुआं हुई दिल्ली, जानिए किस लेवल तक पहुंचा AQI; नोएडा-गाजियाबाद में भी जमकर हुई आतिशबाजी