A
Hindi News उत्तर प्रदेश 10 रुपये के लिए बुला ली पुलिस, डेढ़ साल से मांग रहा था गुटखा का बकाया; Video देख नहीं रुकेगी हंसी

10 रुपये के लिए बुला ली पुलिस, डेढ़ साल से मांग रहा था गुटखा का बकाया; Video देख नहीं रुकेगी हंसी

यूपी के हरदोई जिले में एक शख्स ने 10 रुपये की उधारी वापस नहीं मिलने पर पुलिस को बुला लिया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।

डेढ़ साल से मांग रहा था गुटखा का बकाया।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV डेढ़ साल से मांग रहा था गुटखा का बकाया।

हरदोई: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। दरअसल, यहां 10 रुपये के लिए पुलिस बुलानी पड़ गई। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने दुकानदार से डेढ़ साल पहले 10 रुपये की पान पुड़िया खरीदी थी। पान पुड़िया खरीदने के बदले उसने रुपये नहीं दिए और उधारी लगा दिया। डेढ़ साल से शख्स उधारी नहीं चुका रहा था, जिससे परेशान होकर पीड़ित दुकानदार ने पुलिस बुला ली। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद बाद में विवाद को समाप्त करवाया गया।

मांगने पर नहीं देता था बकाया

दरअसल, पूरा मामला हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव का बताया जा रहा है। इस अजीबो-गरीब विवाद में पुलिस के पहुंचने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि पान पुड़िया की गांव में छोटी सी दुकान चलाने वाले दिव्यांग जितेंद्र से संजय ने 10 रुपये की पुड़िया ली थी। संजय ने जितेंद्र की दुकान से करीब डेढ़ साल पहले पान पुड़िया ली थी। पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि 10 रुपये की उधारी के लिए उसने संजय से सैकड़ों बार तगादा किया, लेकिन संजय उसकी उधारी के 10 रुपये नहीं दे रहा था। इसके बाद थक हारकर जितेंद्र ने कॉल करके पुलिस को बुला लिया।

वायरल हुआ वीडियो

वहीं दुकानदार ने फोन करके ग्राहक के द्वारा डेढ़ साल पहले लिए गए 10 रुपये के उधारी की शिकायत पुलिस से की। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने जितेंद्र का उधारी का 10 रुपया ग्राहक संजय से दिलवा दिया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्राहक और दुकानदार दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में दुकानदार ने बताया कि ग्राहक संजय ने डेढ़ साल पहले उससे 10 रुपये की पान पुड़िया खरीदी थी, जिसका बकया वह नहीं दे रहा था। (इनपुट- राम श्रीवास्तव)

यह भी पढ़ें- 

'महाराष्ट्र के सीएम का नाम तय हो गया है', भाजपा नेता ने दिया बड़ा बयान

ताजमहल, लाल किला, कुतुब मीनार और चार मीनार भी तोड़ दो, सब मुसलमानों ने बनाए हैं: मल्लिकार्जुन खरगे