पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोप है कि एक सितंबर को चंगेज खान नाम के इस मुस्लिम युवक की हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी थी। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट के आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज किया, लेकिन मुस्लिम संगठन इतने से ही संतुष्ट नहीं हैं। उनकी मांग है कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की जाए, वरना पीलीभीत में एक-एक इलाके का घेराव किया जाएगा।
सैकड़ों मुसलमानों ने घेर लिया थाना
मुस्लिम संगठनों ने सैकड़ों मुसलमानों के साथ सीओ कार्यालय का घेराव करते हुए पुलिस को भी धमकी दी है कि अगर जुमे की नमाज से पहले एक्शन नहीं हुआ तो थाने समेत पूरे इलाके का घेराव किया जाएगा। वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक और महिला की शिकायत पर मारपीट मामले के पीड़ित युवक चंगेज खां पर अश्लीलता फैलाने और महिला के साथ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। वहीं, पीलीभीत के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह ने कानून हाथ में नहीं लेने की नसीहत दी है। पूरे इलाके में सांप्रदायिक तनाव
बन्डा चौक पर हुई थी पिटाई की घटना
पीड़ित चंगेज खान की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यह घटना एक सितंबर की रात को पूरनपुर पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत बन्डा चौक पर हुई। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना से कुछ दिन पहले खान पर एक स्थानीय महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि मामलों की जांच लंबित रहने तक दोनों घटनाओं को एक साथ नहीं जोड़ा जा सकता है। आरोप है कि जब खान एक दुकान पर था, तभी उस पर बजरंग दल के संजय मिश्रा और उसके साथियों ने कथित तौर पर हमला किया।
‘धमकाने के लिए हुआ पिस्तौल का इस्तेमाल’
पीड़ित की मां ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने कथित तौर पर खान को बुरी तरह पीटा, हमले के दौरान चाकू का इस्तेमाल किया और उसे धमकाने के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल भी किया। एक वायरल वीडियो में कुछ लोग खान की पिटाई करते देखे गए। इस दौरान खान की टी-शर्ट उतार दी गई और उसे सड़क पर घसीटा गया। खान की मां ने आरोप लगाया कि जब पुलिस की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तो उसके बेटे को बचा लिया गया। उसने कहा कि हमलावरों ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया।